ETV Bharat / city

SPECIAL: 'वायरोनाश' 30 सेकंड में करेगा नोट और अनवॉशेबल चीजों को संक्रमण मुक्त - जयपुर के अमित पारीक ने बनाई मशीन

कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश सारे लोग कर रहें हैं. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना और मास्क का भी सभी लोग प्रयोग कर रहें है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें हम सैनिटाइज नहीं कर सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के युवा ने ऐसी मशीन तैयार की है. जिसकी मदद से हम पैसे, अखबार और कई चीजे जिन्हें हम लिक्विड सैनिटाइजर से सैनिटाइज नहीं कर सकते उसे भी इस मशीन के माध्यम से वायरस मुक्त कर सकते हैं.

युवक ने बनाया सैनिटाइजर मशीन, Young made sanitizer machine
इस मशीन से मात्र 30 सेकेंड में सैनिटाइज होगी चीजें
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 4:39 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर के अमित पारीक ने एक सैनिटाइजिंग मशीन बनाई है. यह मशीन मात्र 30 सेकंड में ही सब कुछ सैनिटाइज कर देगी. हालांकि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हम सैनिटाइज नहीं कर पाते हैं. जैसे पैसे, अखबार या ऐसी कोई चीज जो सैनिटाइज होने के बाद भीग जाए या खराब हो जाए. लेकिन इस मशीन से कागज, पैसे यहां तक की फल सब्जियां भी मात्र 30 सेकंड में ही सैनिटाइज हो जाएंगी. इस मशीन का उपयोग बैंक, कियोस्क, दुकान आदि के साथ-साथ घर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अमित ने बनाई वायरोनाश मशान

इस मशीन में किसी भी प्रकार की लिक्विड की जरूरत नहीं पड़ती है. कॉन्टैक्टलेस यूवीसी सैनिटाइजेशन कैबिनेट के जरिए यह मशीन हर चीज को 30 सेकंड में सैनिटाइज करके वायरस मुक्त कर देगी. यह मशीन करेंसी नोट, लैपटॉप, मोबाइल फोन के साथ-साथ फल और सब्जियों को भी सैनिटाइज कर देती है. मशीन निर्माता अमित बताते हैं कि इस बॉक्स में UVC GERMICIDAL LIGHT का इस्तेमाल किया गया है. इस बॉक्स का नाम 'वायरोनाश' दिया गया है.

पढ़ेंः 5 लाख की रिश्वत मामले में भरतपुर के DIG लक्ष्मण गौड़ APO, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

इसकी कीमत 3000 से 3500 के बीच है. इस बॉक्स में लगी uv-c लाइट के जरिए इस मशीन का बैटरी पॉवर 9 हजार घंटों का है. इसके बाद इसकी लाइट को बदल जा सकता है जो महज 700 से 800 रुपये में आती है. इस लाइट को बाजार से आसानी से खरीदा जा सकता है. अमित बताते हैं कि इस बॉक्स का इस्तेमाल करते वक्त आखों को इसकी लाइट की रोशनी से दूर रखना होगा और स्किन को भी. क्योंकि यह लाइट आंखें और स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है.

'वायरोनाश' मशीनः

  • इस बॉक्स की कीमत 3500 रुपये
  • इस बॉक्स में UVC GERMICIDAL LIGHT का स्तेमाल किया गया है
  • अमित पारीक बताते है कि इसका निर्माण उद्योग स्तर पर किया जाएगा.
  • हरदिन करीब 300 से 400 बक्से हर रोज बनाया जाएगा

जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर के अमित पारीक ने एक सैनिटाइजिंग मशीन बनाई है. यह मशीन मात्र 30 सेकंड में ही सब कुछ सैनिटाइज कर देगी. हालांकि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हम सैनिटाइज नहीं कर पाते हैं. जैसे पैसे, अखबार या ऐसी कोई चीज जो सैनिटाइज होने के बाद भीग जाए या खराब हो जाए. लेकिन इस मशीन से कागज, पैसे यहां तक की फल सब्जियां भी मात्र 30 सेकंड में ही सैनिटाइज हो जाएंगी. इस मशीन का उपयोग बैंक, कियोस्क, दुकान आदि के साथ-साथ घर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अमित ने बनाई वायरोनाश मशान

इस मशीन में किसी भी प्रकार की लिक्विड की जरूरत नहीं पड़ती है. कॉन्टैक्टलेस यूवीसी सैनिटाइजेशन कैबिनेट के जरिए यह मशीन हर चीज को 30 सेकंड में सैनिटाइज करके वायरस मुक्त कर देगी. यह मशीन करेंसी नोट, लैपटॉप, मोबाइल फोन के साथ-साथ फल और सब्जियों को भी सैनिटाइज कर देती है. मशीन निर्माता अमित बताते हैं कि इस बॉक्स में UVC GERMICIDAL LIGHT का इस्तेमाल किया गया है. इस बॉक्स का नाम 'वायरोनाश' दिया गया है.

पढ़ेंः 5 लाख की रिश्वत मामले में भरतपुर के DIG लक्ष्मण गौड़ APO, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

इसकी कीमत 3000 से 3500 के बीच है. इस बॉक्स में लगी uv-c लाइट के जरिए इस मशीन का बैटरी पॉवर 9 हजार घंटों का है. इसके बाद इसकी लाइट को बदल जा सकता है जो महज 700 से 800 रुपये में आती है. इस लाइट को बाजार से आसानी से खरीदा जा सकता है. अमित बताते हैं कि इस बॉक्स का इस्तेमाल करते वक्त आखों को इसकी लाइट की रोशनी से दूर रखना होगा और स्किन को भी. क्योंकि यह लाइट आंखें और स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है.

'वायरोनाश' मशीनः

  • इस बॉक्स की कीमत 3500 रुपये
  • इस बॉक्स में UVC GERMICIDAL LIGHT का स्तेमाल किया गया है
  • अमित पारीक बताते है कि इसका निर्माण उद्योग स्तर पर किया जाएगा.
  • हरदिन करीब 300 से 400 बक्से हर रोज बनाया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.