जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की कलाकार कॉलोनी में एक युवक की हत्या के बाद हंगामा हो गया. युवक की मौत होने के बाद कलाकार कॉलोनी में कई थानों की पुलिस तैनात की गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित न हो. पिछले कई दिनों से यहां पुलिस जाप्ता तैनात था. देर रात युवक की मौत होने के बाद कॉलोनी के लोगों ने हंगामा कर दिया और वह मुख्य आरोपी का नाम एफआईआर में दर्ज करने की मांग कर रहे थे.
दरअसल 4 जून को कलाकार कॉलोनी में दो गुटों में झगड़ा हो गया था, जिसमें रामअवतार राणा नामक युवक गम्भीर घायल हो गया था. देर रात रामअवतार राणा ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शास्त्री नगर, नाहरगढ़, संजय सर्किल, भट्टा बस्ती, कोतवाली आदि थानों का जाप्ता और थाना अधिकारी मौके पर तैनात थे.
मृतक युवक के परिजनों और कॉलोनी के लोगों ने मुख्य आरोपी लियाकत खान का नाम एफआईआर में दर्ज करने की मांग की और हंगामा किया. पार्षद मनोज मुद्गल भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की. मृतक युवक के परिजनों की ओर से लियाकत खान का नाम एफआईआर में दर्ज करने का प्रार्थना पत्र शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह को सौंपा, हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 8 लोगों को जेल भेजा जा चुका है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी लियाकत खान है और उसी के उकसाने पर राम अवतार राणा से मारपीट की गई. परिजनों का आरोप है कि आपसी रंजिश में लियाकत खान ने घटना को अंजाम दिया है.
शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि कलाकार कॉलोनी में 2 समाजों के बीच 4 जून को झगड़ा हुआ था, जिसमें राम अवतार राणा के सिर में चोट लगी थी और उसे एसएमएस के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया था. देर रात उसने दम तोड़ दिया. इसमें 21 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई थी, जिसमें से 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
दिलीप सिंह ने कहा कि लियाकत खान को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. इस मामले में लियाकत खान की भूमिका की जांच की जाएगी और वह दोषी पाया जाता है, तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुकदमे में हत्या की धारा भी जोड़ी जाएगी.