जयपुर. राजधानी के सूरजपोल क्षेत्र के मोहम्मदी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने ब्लड डोनेट कर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं शहीदों की याद में नशा मुक्ति को लेकर एक रैली भी निकाली गई, जिसमें पुलिस महकमें के अधिकारी और जवान शामिल हुए.
मूवमेंट फॉर एजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट फॉर मासेस यानी मीम टीम की ओर से आयोजित हुए ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़चढ़ कर युवाओं ने भाग लिया. जहां शहीदों को नम आंखों से श्रदांजलि देकर लोगों ने रक्तदान जैसा महादान किया. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद फरहान अहमद ने बताया कि, आज से तीन साल पहले वर्ष 2019 में पुलवामा का जो अटैक हुआ जिसमें कई जवानों ने अपनी मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति दी.
ऐसे में उन्ही 40 शहीदों के सम्मान में मूवमेंट फॉर एजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट फॉर मासेस की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. बता दें कि, मीम टीम की ओर से पिछले 7 सालों से रिलीफ, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सामाजिक क्षेत्रों में लगातार 12 राज्यो में काम किया जा रहा है.
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से बसन्तोत्सव और खंडेलवाल दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर व निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. जयपुर के छोटी चौपड़ स्थित राजकीय महाराजा बालिका स्कूल में हुए आयोजन में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेट किया. समिति के अध्यक्ष गोपाललाल नाटाणी ने बताया कि, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित हुए रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर लोगों ने रक्तदान महादान की आहुति दी. इस मौके पर 70 यूनिट के करीब ब्लड एकत्रित हुए. वहीं, स्वास्थ्य संबंधित मरीजों ने चिकित्सको की टीम से परामर्श भी लिया.
इस मौके पर खंडेलवाल वैश्य समाज के नव निर्वाचित 5 पार्षदों और सामाजिक जागरूकता व कोरोना वॉरियर्स के रूप में समाज को जागरूक करने वाले योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया. वहीं समिति के महामंत्री कैलाशचंद नाटाणी के अनुसार निशुल्क चिकित्सा शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, ह्दय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग चिकित्सक सहित अन्य रोगों के बारे में 2 हजार से ज्यादा लोगों ने परामर्श लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ किशनपोल विधायक अमीन कागजी, पार्षद अरविंद मेंठी व समिति के संरक्षक सुरेश चंद नाटाणी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम का समापन मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा किया गया.