ETV Bharat / city

रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने में चली गई प्रेमी की जान.. खुदकुशी का LIVE वीडियो बना रहा था युवक - बाढ़ के अथमलगोला थाना क्षेत्र

राजधानी पटना में एक प्रेमी की एक गलती से लाइव वीडियो (Live Video With Girlfriend) के दौरान मौत हो गई. युवक अपनी नाराज गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल के जरिए मनाने की कोशिश कर रहा था. तभी उसके साथ हादसा हुआ. युवक के हाथ से मोबाइल फिसला और तभी... पढ़ें पूरी खबर

Live Video With Girlfriend
रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने में चली गई प्रेमी की जान
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 6:23 AM IST

पटना: प्रेमिका को मनाने का यूनीक तरीक गर्लफ्रेंड को रास ही नहीं आया, बल्कि उसके बॉयफ्रेंड को जान से हाथ भी धोना पड़ गया. मामला बाढ़ के अथमलगोला थाना क्षेत्र का है. युवक होली से पहले हर हाल में अपनी प्रेमिका को मना लेना चाहता था. लेकिन गर्लफ्रेंड उसकी बात भी सुनना नहीं चाहती थी. होली से पहले प्रेमी ने प्रेमिका को फोन लगाया और Live वीडियो पर जुड़ने को कहा. कैमरा ऑन होते ही युवक ने घर में फांसी का सीन क्रिएट कर लिया और सोशल मीडिया पर LIVE आकर गल्रफ्रेंड को मनाने लगा. लेकिन तभी इसी दौरान हादसा हो गया. यह चौंका देने वाली घटना सामने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Accident in chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में कंटेनर से टकराया डीजल से भरा टैंकर, लगी भीषण आग... तीन लोगों के जलने की आशंका

मजाक-मजाक में आई मौत : रूपस गांव में रहने वाले एक शख्स खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया. कमरे में दाखिल होते ही होली से पहले रूठी प्रेमिका को मनाने की लाख मिन्नतें की. लेकिन प्रेमिका का दिल नहीं पसीजा. उसने उसे समझाने के लिए खुदकुशी वाला सीन क्रिएट किया. उसने अपने गले में फंदा डाल लिया और सुसाइड करने का वीडियो लाइव करने लगा. गर्लफ्रेंड ये देखकर दंग रह गई. उसने युवक को समझाने की कोशिश की. तकरीबन आधा-एक घंटे तक ये ड्रामा चलता रहा. तभी उसके हाथ से मोबाइल फिसल जाता है. नीचे गिरते हुए मोबाइल को बचाने के लिए युवक स्टूल से कूदता है और पहले से गले में लटका फंदा कस जाता है. चंद सेकेंड में ही युवक की जान चली जाती है.

खुदकुशी का लाइव वीडियो : ये पूरा मामला LIVE गर्लफ्रेंड देख रही होती है. थोड़ी ही देर में कमरे में हरकत बंद हो जाती है. युवक की गले से चीख तक नहीं निकली. अनहोनी के डर से लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के पड़ोस के लड़के को कॉल कर जानकारी दी. लोगों की भीड़ उसके कमरे तक पहुंची. लोगों ने खिड़की के रास्ते देखा तो युवक का शव फंदे पर लटक रहा होता है. कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. मजाक सीरियस हो गया. डॉक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को वैज्ञानिक आधार पर जांच कर रही है.

पटना: प्रेमिका को मनाने का यूनीक तरीक गर्लफ्रेंड को रास ही नहीं आया, बल्कि उसके बॉयफ्रेंड को जान से हाथ भी धोना पड़ गया. मामला बाढ़ के अथमलगोला थाना क्षेत्र का है. युवक होली से पहले हर हाल में अपनी प्रेमिका को मना लेना चाहता था. लेकिन गर्लफ्रेंड उसकी बात भी सुनना नहीं चाहती थी. होली से पहले प्रेमी ने प्रेमिका को फोन लगाया और Live वीडियो पर जुड़ने को कहा. कैमरा ऑन होते ही युवक ने घर में फांसी का सीन क्रिएट कर लिया और सोशल मीडिया पर LIVE आकर गल्रफ्रेंड को मनाने लगा. लेकिन तभी इसी दौरान हादसा हो गया. यह चौंका देने वाली घटना सामने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Accident in chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में कंटेनर से टकराया डीजल से भरा टैंकर, लगी भीषण आग... तीन लोगों के जलने की आशंका

मजाक-मजाक में आई मौत : रूपस गांव में रहने वाले एक शख्स खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया. कमरे में दाखिल होते ही होली से पहले रूठी प्रेमिका को मनाने की लाख मिन्नतें की. लेकिन प्रेमिका का दिल नहीं पसीजा. उसने उसे समझाने के लिए खुदकुशी वाला सीन क्रिएट किया. उसने अपने गले में फंदा डाल लिया और सुसाइड करने का वीडियो लाइव करने लगा. गर्लफ्रेंड ये देखकर दंग रह गई. उसने युवक को समझाने की कोशिश की. तकरीबन आधा-एक घंटे तक ये ड्रामा चलता रहा. तभी उसके हाथ से मोबाइल फिसल जाता है. नीचे गिरते हुए मोबाइल को बचाने के लिए युवक स्टूल से कूदता है और पहले से गले में लटका फंदा कस जाता है. चंद सेकेंड में ही युवक की जान चली जाती है.

खुदकुशी का लाइव वीडियो : ये पूरा मामला LIVE गर्लफ्रेंड देख रही होती है. थोड़ी ही देर में कमरे में हरकत बंद हो जाती है. युवक की गले से चीख तक नहीं निकली. अनहोनी के डर से लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के पड़ोस के लड़के को कॉल कर जानकारी दी. लोगों की भीड़ उसके कमरे तक पहुंची. लोगों ने खिड़की के रास्ते देखा तो युवक का शव फंदे पर लटक रहा होता है. कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. मजाक सीरियस हो गया. डॉक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को वैज्ञानिक आधार पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.