जयपुर. राजस्थान में तेजी से फैल रही कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार कई कदम उठा रही है क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में सत्ताधारी दल और अग्रिम संगठनों की भी जिम्मेदारी है कि वह आम जनता की सहायता करें. ऐसे में कांग्रेस के अग्रिम संगठनों युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई ने लोगों की मदद के लिए सभी जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिनमें 24 घंटे लोगों की हर संभव मदद की जाएगी.
अग्रिम संगठनों की ओर से जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं, जहां अग्रिम संगठन को प्रदेश कांग्रेस की ओर से लगातार लोगों की सहायता के लिए मैसेज किए जा रहे हैं. वहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी ने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण करने का काम अपने हाथ में लिया है.
यह भी पढ़ें- शादी में 50 से ज्यादा मेहमान तो 25 हजार जुर्माना, कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 5 हजार जुर्माना
खास तौर पर यह मास्क वितरण फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स, पुलिस और चिकित्सकों को वितरित किए जा रहे हैं. वहीं प्रदेश का युवक कांग्रेस संगठन भी इस काम में जुट गया है और युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने सभी जिला अध्यक्षों को दो दो हजार मास्क बांटने का टारगेट दिया है. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाने और हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए हैं.