ETV Bharat / city

Youth Congress Foot March : मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ यूथ कांग्रेस, जानिए क्यों बीजेपी कार्यालय के सामने की सड़क से नहीं गुजरी पैदल मार्च - Jaipur news

मोदी सरकार (Modi government) की नीतियों के खिलाफ जयपुर में यूथ कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि महंगाई के कारण हर कोई मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहता है.

Rajasthan Youth Congress, Jaipur news
यूथ कांग्रेस का पैदल मार्च
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 3:36 PM IST

जयपुर. मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राजस्थान यूथ कांग्रेस (Rajasthan Youth Congress) भी सड़कों (Youth Congress Foot March in Jaipur) पर उतरी. राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बनीपार्क यूथ कांग्रेस कार्यालय से शुरू कर शहीद स्मारक और भाजपा कार्यालय के सामने से होते हुए सिविल लाइंस फाटक तक पहुंचे.

इस दौरान राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा (Ganesh Ghoghra) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो झुठे वादे किए थे, उन वादों को देश की जनता समझ चुकी है. आज जिस तरह महंगाई ने आम जनता का हाल बेहाल कर रखा है. हर कोई मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहता है. गणेश घोघरा ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश के आर्थिक हालात खराब हैं, आम आदमी रोजी रोटी के लिए जूझ रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है. महंगाई ने गृहणी या आम आदमी हर किसी को प्रभावित किया है.

यूथ कांग्रेस का पैदल मार्च

यह भी पढ़ें. Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच नोक-झोंक, हिरासत में 4

वहीं यूथ कांग्रेस के संगठन महामंत्री आयुष भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही है. उसी का नतीजा है कि जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने को उतारू है. यही कारण है कि देश में चाहे राजस्थान के उपचुनाव हो या फिर अन्य राज्यों के उपचुनाव केंद्र की मोदी सरकार को लगातार जनता हार से दो चार करा रही है.

बीजेपी कार्यालय के सामने से नहीं गुजरी पैदल मार्च

बीजेपी कार्यालय के रॉन्ग साइड से गुजरी मार्च

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी लगातार धरना प्रदर्शन (Rajasthan Congress Protest) कर रही है. जब ये पैदल मार्च निकालते हैं तो इनका रास्ता भी प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी कार्यालय के सामने से होते हुए जाता है. ऐसे में कार्यालय के बाहर टकराव की स्थिति बन जाती थी. यही कारण था कि इस बार पुलिस प्रशासन ने पहले ही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय के सामने वाली सड़क की जगह रॉन्ग साइड से सिविल लाइंस फाटक जाने का रास्ता दिया. जिससे किसी तरीके की हंगामे की स्थिति नहीं हुई.

यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार के मंत्रियों के बिगड़े बोल पर बीजेपी आक्रामक, प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- CM कंट्रोल करें

संदिग्ध वस्तु को देख हुई हलचल

यूथ कांग्रेस का पैदल मार्च सिविल लाइंस फाटक पर पहुंचे. इस दौरान जब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सभा स्थल पर पहुंचे, तो एक पुरानी टेनिस की बॉल को संदिग्ध वस्तु मिला. जिसे बाद में क्या पुलिसकर्मियों ने पास ही मौजूद गमले में डाल दिया.

जयपुर. मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राजस्थान यूथ कांग्रेस (Rajasthan Youth Congress) भी सड़कों (Youth Congress Foot March in Jaipur) पर उतरी. राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बनीपार्क यूथ कांग्रेस कार्यालय से शुरू कर शहीद स्मारक और भाजपा कार्यालय के सामने से होते हुए सिविल लाइंस फाटक तक पहुंचे.

इस दौरान राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा (Ganesh Ghoghra) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो झुठे वादे किए थे, उन वादों को देश की जनता समझ चुकी है. आज जिस तरह महंगाई ने आम जनता का हाल बेहाल कर रखा है. हर कोई मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहता है. गणेश घोघरा ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश के आर्थिक हालात खराब हैं, आम आदमी रोजी रोटी के लिए जूझ रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है. महंगाई ने गृहणी या आम आदमी हर किसी को प्रभावित किया है.

यूथ कांग्रेस का पैदल मार्च

यह भी पढ़ें. Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच नोक-झोंक, हिरासत में 4

वहीं यूथ कांग्रेस के संगठन महामंत्री आयुष भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही है. उसी का नतीजा है कि जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने को उतारू है. यही कारण है कि देश में चाहे राजस्थान के उपचुनाव हो या फिर अन्य राज्यों के उपचुनाव केंद्र की मोदी सरकार को लगातार जनता हार से दो चार करा रही है.

बीजेपी कार्यालय के सामने से नहीं गुजरी पैदल मार्च

बीजेपी कार्यालय के रॉन्ग साइड से गुजरी मार्च

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी लगातार धरना प्रदर्शन (Rajasthan Congress Protest) कर रही है. जब ये पैदल मार्च निकालते हैं तो इनका रास्ता भी प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी कार्यालय के सामने से होते हुए जाता है. ऐसे में कार्यालय के बाहर टकराव की स्थिति बन जाती थी. यही कारण था कि इस बार पुलिस प्रशासन ने पहले ही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय के सामने वाली सड़क की जगह रॉन्ग साइड से सिविल लाइंस फाटक जाने का रास्ता दिया. जिससे किसी तरीके की हंगामे की स्थिति नहीं हुई.

यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार के मंत्रियों के बिगड़े बोल पर बीजेपी आक्रामक, प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- CM कंट्रोल करें

संदिग्ध वस्तु को देख हुई हलचल

यूथ कांग्रेस का पैदल मार्च सिविल लाइंस फाटक पर पहुंचे. इस दौरान जब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सभा स्थल पर पहुंचे, तो एक पुरानी टेनिस की बॉल को संदिग्ध वस्तु मिला. जिसे बाद में क्या पुलिसकर्मियों ने पास ही मौजूद गमले में डाल दिया.

Last Updated : Nov 25, 2021, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.