जयपुर. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर 1972 से जल रही अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की मशाल के साथ विलीन करने के बाद सियासी गलियारों में एक नई बहस छिड़ गई (Politics over Amar Jawan Jyoti) है. प्रदेश की राजधानी जयपुर में यूथ कांग्रेस ने अमर जवान ज्योति पर प्रदर्शन करते हुए इसे इतिहास को बुझाने का कदम बताया (Youth Congress Protest Amar Jawan Jyoti).
राजस्थान यूथ कांग्रेस के महासचिव दुष्यंत सिंह ने कहा कि देश के प्रधान की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. वो ये नहीं समझ पा रहे कि जवानों के नाम पर राजनीति नहीं होती. प्रधानमंत्री आगामी दिनों में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के चुनावी मुद्दों से ध्यान भटकाकर राजनीति कर रहे हैं. पहले कृषि कानून को लेकर वो माफी मांग चुके हैं. नोटबंदी के दौरान भी 50 दिन में परिस्थितियां सामान्य नहीं होने पर फांसी पर लटकाने की उन्होंने बात कही थी लेकिन देश की जनता ने ऐसा नहीं किया. अब प्रधानमंत्री ने जवानों के साथ ऐसा किया है, जिसका यूथ कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है. देश की जनता इस पाप के लिए उन्हें माफ नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें. इंडिया गेट पर Amar Jawan Jyoti विलय का मामला : अमर जवान ज्योति 'मर्जर' शहादत का अपमान: गहलोत
बता दें कि दिल्ली के इंडिया गेट पर 50 सालों से जल रही अमर जवान ज्योति की लौ का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में विलय किया गया है. बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को ही अमर जवान ज्योति की लौ को स्मारक की लौ से मिलाया गया. इसके साथ ही राजनीतिक विवाद शुरू हो गया.