जयपुर. राजधानी जयपुर में नौकरी के लालच ने एक युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. युवक फर्जी आदेश लेकर आरएसी में ड्यूटी ज्वाइनिंग करने के लिए पहुंचा था. लेकिन आमेर पुलिस ने नागौर निवासी आरोपी हरेंद्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
भर्ती परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अस्थाई नियुक्ति आदेश दिए गए थे. जिसमें एक युवक फर्जी आदेश लेकर ज्वाइनिंग के लिए पहुंचा था. आरोपी को मुकदमा दर्ज कर आमेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरएसी चतुर्थ बटालियन के महेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का 9 अप्रैल 2021 को अलवर में शारीरिक माप तौल और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी.
चयन सूची में से चयनित हुए अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण, चरित्र सत्यापन, प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि, मूल निवास प्रमाण पत्र और विशेष योग्यता प्रमाण पत्रों की जांच की गई. प्रमाण पत्रों में उपयुक्त पाए जाने पर अभ्यर्थियों को राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा में परिविक्षाधीन अभ्यर्थी के रूप में कांस्टेबल और चालक के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए गए थे.
फर्जी आदेश लेकर युवक हरेंद्र कुमार शर्मा ड्यूटी ज्वाइनिंग के लिए आरएसी चतुर्थ बटालियन में पहुंचा. शिकायत पर आमेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि नागौर निवासी राजू राम जाट ने 1 लाख रुपए लेकर फर्जी ज्वाइनिंग आदेश बना कर दिए थे. पुलिस ज्वाइनिंग आदेश बना कर देने वाले आरोपी की भी तलाश कर रही है.
पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. इसके साथ ही यह भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि और किन-किन लोगों को फर्जी ज्वाइनिंग आदेश दिए गए हैं. आरोपियों के साथ और कौन-कौन लोग शामिल है. आमेर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.