जयपुर. राजधानी के गलता गेट थाना इलाके में निर्भया स्क्वाड की महिला कांस्टेबल को पार्क में एक युवक को शोर ना करने और मास्क नहीं पहने पर टोकना काफी महंगा साबित हुआ. महिला कांस्टेबल का टोकना युवक को इतना नागवारा गुजरा कि उसने हाथ में धातु की बनी एक क्लिप पहनकर कांस्टेबल के मुंह पर तेज मुक्का मारा. जिससे कांस्टेबल की नाक की हड्डी टूट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
जानकारी के अनुसार निर्भया स्क्वाड की महिला कांस्टेबल सोनू गलता गेट थाना इलाके के ग्रीन वैली पार्क के पास ड्यूटी पर तैनात थी. इसी दौरान पार्क में एक युवक आया जो शोर करने लगा, जिसकी शिकायत कुछ महिलाओं ने कांस्टेबल सोनू को की. जिस पर सोनू ने पार्क में जाकर युवक को शोर नहीं करने के लिए कहा. इसके साथ ही युवक के मास्क नहीं लगाने पर उसे कोरोना गाइडलाइन की पालना करने और मास्क पहनने के लिए कहा. महिला कांस्टेबल के टोके जाने पर युवक गुस्से से आग बबूला हो गया. उसने अपनी जेब से एक धातु की बनी क्लिप निकालकर हाथों में पहनी और सोनू के चेहरे पर एक के बाद एक तीन मुक्के मारे. हमले में सोनू की नाक की हड्डी टूट गई और वह गंभीर रूप से घायल होने के बाद पार्क में अचेत होकर गिर गई.
यह भी पढ़ें. पाली : बहन और मां के बाद बेटा भी आया पकड़ में, डेढ़ लाख के नकली नोट बरामद
कांस्टेबल पर हमला करने के बाद हमलावर पार्क से भाग कर बाहर निकला और अपनी बाइक पर बैठकर भागने लगा तो पार्क में मौजूद अन्य लोगों ने उसे दबोच लिया. इसके बाद गलता गेट थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच हमलावर लोकेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक दिल्ली बाईपास स्थित खटीको की मंडी का रहने वाला है, जो कि आदतन अपराधी बताया जा रहा है. पुलिस ने सोनू देवी को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका इलाज जारी है.