जयपुर. राजस्थान में दूसरे चरण के तहत नागौर लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान से पहले योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा होगी. यह चुनावी सभा 2 मई को नागौर के डीडवाना में होगी जहां उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री राजस्थान में एनडीए के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के पक्ष में वोट मांगते नजर आएंगे.
नागौर लोकसभा की सीट एनडीए के सहयोगी दल के रूप में आरएलपी को दी गई है. जहां हनुमान बेनीवाल बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. खास बात यह भी है कि सीट पर चुनाव प्रचार के लिए बेनीवाल के नामांकन सभा के बाद पार्टी का कोई प्रमुख नेता अब तक बेनीवाल का प्रचार करने नहीं गया.
वहीं राजस्थान में अब तक पार्टी सुप्रीमो अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी कई चुनावी दौरे हो रहे हैं लेकिन मोदी और शाह भी बेनीवाल के प्रचार के लिए नागौर नहीं गए या फिर ये कहें कि मोदी और शाह ने अपने गठबंधन दल के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार से खुद को दूर ही रखा.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी नागौर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए अब तक अपना रूख नहीं किया. हालांकि पार्टी की ओर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 2 मई को नागौर के डीडवाना में आम सभा के लिए भेजा जा रहा है लेकिन नागौर में योगी का चुनाव प्रचार बेनीवाल के लिए कितना लाभदायक होगा यह तो समय ही बताएगा.
पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत 2 मई को सुबह 10:15 बजे के करीब योगी आदित्यनाथ डीडवाना में आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:30 बजे सरदार शहर में और दोपहर 2:30 बजे सीकर में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम करीब 4:15 बजे जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के विराट नगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.