जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही राजधानी सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर भी देखने को मिला. जहां मंगलवार को जयपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा, तो वहीं बुधवार को राजधानी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज की गई है. हालांकि दोपहर में तो तेज धूप का भी आमजन को सामना करना पड़ा. ऐसे में जयपुर के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई. जहां राजधानी का तापमान 27-28 डिग्री के आसपास बना हुआ था.
जिसके बाद जयपुर के तापमान बढ़कर 31 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार राजधानी के तापमान में करीब 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं अजमेर के तापमान की बात की जाए तो, अजमेर के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही अजमेर का तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अजमेर के रात के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है.
इसके साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, सर्वाधिक तापमान भी श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार बुधवार को श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं बीती रात श्रीगंगानगर का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि बीते 24 घंटे के अंतर्गत प्रदेश के सिरोही, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, अलवर, राजसमंद, झुंझुनू, जालौर, बाड़मेर इलाकों में बारिश दर्ज की गई है.
इसके साथ ही प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंतर्गत बारिश की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश में माउंट आबू में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में माउंट आबू में 77 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में करीब 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. अजमेर में 17 राजस्थान के अंतर्गत इस्ट में 42% बारिश दर्ज की गई है और वेस्ट 55% दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विभाग का मानना है, कि अभी राजस्थान प्रदेश में मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है.
पढ़ें: भारतीय किसान संघ ने की प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, रखी ये मांग
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट..
बता दें कि प्रदेश में, विभाग की ओर से 30 अगस्त तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, टोंक, उदयपुर सहित कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. वहीं पश्चिमी राजस्थान के नागौर, पाली जिले के अंतर्गत भी भारी बारिश की संभावना के साथ ही येलो अलर्ट जारी.