जयपुर. गहलोत सरकार ने हाल ही में 21 आईएएस की तबादला सूची जारी की. जिसमें ग्रेटर नगर निगम को भी नया आयुक्त मिला. अब तक बतौर कमिश्नर काम देख रहे दिनेश कुमार यादव की जगह यज्ञमित्र सिंह देव को ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई.
इससे पहले यज्ञमित्र जेसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक का काम देख रहे थे. बुधवार को पदभार ग्रहण करने के साथ ही कमिश्नर यज्ञमित्र ने विजिलेंस टीम की मीटिंग लेकर अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: उच्च शिक्षा में विचारधारा के आधार पर तबादलों के जरिए प्रताड़ित करना लज्जाजनक : कटारिया
बैठक में निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपना काम समय पर पूरा करें और नियमों की स्पष्ट पालना करें. अधिकारियों से ये जवाब स्वीकार नहीं होगा कि उक्त कार्य में मेरी आंशिक जिम्मेदारी है. उन्होंने अधिकारियों की विशिष्ट जिम्मेदारी तय होने की बात कही. वहीं, बुधवार को ही ग्रेटर नगर निगम में रिक्त चल रहे विजिलेंस उपायुक्त पद पर सेठाराम ने पदभार ग्रहण किया. निगम सीआई राकेश यादव ने सेठाराम का स्वागत किया. इसके बाद सेठाराम ने महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर से भी मुलाकात की.