जयपुर. रेसलर सीमा फोगाट की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) में शोल्डर आर्थोस्कोपी सर्जरी (shoulder arthroscopy surgery) हुई है. सीमा फोगाट को स्टेट लेवल रेसलिंग चैंपियनशिप (State Level Wrestling Championship) के दौरान कंधे पर चोट लग गई थी. जिसके बाद सीमा फोगाट के कंधे की सर्जरी सवाई मानसिंह अस्पताल में की गई है.
चिकित्सकों ने बताया कि सीमा फोगाट को रेसलिंग चैंपियनशिप खेलते समय कंधा उतरने से गंभीर चोट लगी थी. पहली बार तो खिलाड़ी ने खुद ही कंधे को वापस बैठा लिया था. लेकिन फिर से उतरने पर दर्द असहनीय हो गया. एसएमएस अस्पताल जयपुर में दिखाने के बाद पता चला कि खिलाड़ी के कंधे के जोड़ को काफी क्षति पहुंची है और हड्डी में भी फ्रैक्चर है.
एसएमएस अस्पताल के आर्थ्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि सीमा फोगाट का कंधा पहले भी कई बार उतर चुका था, लेकिन इस बार चोट गंभीर थी. इतनी बार कंधा उतरने और चोट लगने से कंधे के जोड़ में काफी नुकसान पहुंचा था. कंधे में लैब्रम हिस्सा अपने सॉकेट से उतर गया और बॉल (हड्डी) में भी फ्रैक्चर था. सर्जरी से कंधे को सही जगह बैठाया गया और हड्डी को भी फिलिंग भर मजबूत किया गया.
इस तरह के मामलों में बाहर अक्सर बड़ा चीरा लगाकर ओपन सर्जरी की जाती है, लेकिन एसएमएस अस्पताल में विशेषज्ञों ने दूरबीन के जरिये मिनिमली इनवेसिव सर्जरी (minimally invasive surgery) की है. डॉ. सिद्धार्थ शर्मा पूर्व में भी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के कई खिलाड़ियों की सफल सर्जरी कर चुके हैं. अपनी बड़ी बहनें गीता और बबिता फोगाट से प्रेरणा लेकर सीमा फोगाट अब तक चार नेशनल मेडल और दो स्टेट मेडल जीत चुकी हैं.