जयपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रहे मदन लाल सैनी की पुण्यतिथि पर प्रदेश भाजपा की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सहित कई पदाधिकारियों ने स्वर्गीय मदन लाल सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
इस पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, प्रदेश सचिव मुकेश दाधीच सहित पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अलावा मंडल स्तर पर भी कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय मदन लाल सैनी को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया.
यह भी पढ़ें. जन जागरूकता अभियान चलाने वाला देश में पहला राज्य राजस्थान हैः खाचरियावास
सतीश पूनिया से पहले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कमान मदन लाल सैनी के हाथ में ही थी, लेकिन उनका अकस्मात निधन हो गया. मदन लाल सैनी की छवि भाजपा में कुशल संगठनकर्ता के साथ ही एक निर्विवाद नेता की थी. स्वर्गीय मदन लाल सैनी संगठन में कई पदों पर रहे.
बता दें कि मदनलाल सैनी का जन्म 13 जुलाई, 1943 को हुआ था. सैनी पूर्व राजस्थान से राज्यसभा सांसद भी रह चुके थे. वे झुंझुनू के उदयपुरवाटी से विधायक भी रहे. 1952 मदनलाल सैनी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य बने. सैनी बीजेपी के वरिष्ठ राजनेता थे. उनका 24 जून को राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर रहते हुए निधन हो गया था.