ETV Bharat / city

World No Tobacco Day 2022: राजस्थान में एक करोड़ से अधिक तंबाकू के लती, चिकित्सा विभाग दिलाएगा नशा छोड़ने की शपथ - ETV Bharat Rajasthan news

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रदेश में 31 मई को चिकित्सा विभाग की ओर से एक विस्तृत (World No Tobacco Day 2022) शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसमें सरकार के सभी विभाग, पंचायत, स्कूल आम नागरिक इस कार्यक्रम से जुड़कर तंबाकू छोड़ने की शपथ लेंगे.

World No Tobacco Day 2022
विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022
author img

By

Published : May 31, 2022, 6:06 AM IST

जयपुर. देश में 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. तंबाकू के प्रयोग की रोकथाम को लेकर (World No Tobacco Day 2022) कई अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग तंबाकू का उपभोग कर रहे हैं और जिसका सालाना खर्च करोड़ों में है. इनमें महिला और पुरुषों से जुड़ा आंकड़ा भी लगभग बराबर है जितने पुरुष तंबाकू खाते हैं, उतनी ही महिलाएं भी तंबाकू का इस्तेमाल कर रही हैं.

इस बार 31 मई को मनाए जाने वाला विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम 'पर्यावरण के लिए खतरनाक है तंबाकू' रखा गया है. डब्ल्यूएचओ के जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो हर साल तंबाकू के उपयोग से विश्व भर में 80 लाख लोगों की मौत होती है. इसके अलावा तंबाकू के सेवन से ह्रदय और कैंसर जैसे रोग भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं. जिसमें ओरल यानी मुंह का कैंसर प्रमुख है. प्रदेश के स्टेट नोडल ऑफिसर ओरल हेल्थ डॉक्टर प्रदीप शर्मा का कहना है कि तंबाकू के उपयोग के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. जिसमें बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा आदि का उपभोग के मामलों में तेजी आई है. आज मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण तंबाकू उत्पाद बन रहे हैं.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022

आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में लगभग 1 करोड़ 21 लाख लोग तंबाकू का उपयोग करते हैं, जिनमें 68 लाख लोग चबाने वाले तंबाकू, 55 लाख लोग बीड़ी और 13 लाख लोग सिगरेट जैसे तंबाकू उत्पाद का उपभोग कर रहे हैं. वहीं तंबाकू के उपयोग के दौरान अन्य लोग भी सेकेंड हैंड स्मोकिंग यानी सिगरेट या बीड़ी के धुंए का शिकार हो रहे हैं. जिसमें महिलाएं, बच्चे और वृद्ध लोग शामिल हैं.

पढ़ें. Tobacco Free Rajasthan Campaign : सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का प्रयोग पड़ा महंगा, एक दिन में 9 लाख से अधिक चालान काटे

करोड़ों रुपए खर्च: प्रदेश में तंबाकू के लिए लोग करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में बीड़ी पीने वाले लोग हर वर्ष तकरीबन 234 करोड़ रुपए खर्च करते हैं. जबकि 112 करोड़ रुपए सिगरेट पर खर्च किए जा रहे हैं. अन्य उत्पादों को भी जोड़ा जाए कि तकरीबन 25 हजार करोड़ रुपए प्रतिवर्ष प्रदेश में तंबाकू उत्पादों पर खर्च किए जा रहे हैं. राजस्थान में हर वर्ष लगभग 88 हजार मौत तंबाकू के कारण हो रही हैं.

ऐसे में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रदेश में 31 मई को चिकित्सा विभाग की ओर से एक विस्तृत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सरकार के सभी विभाग ,पंचायत, स्कूल आम नागरिक इस कार्यक्रम से जुड़कर तंबाकू सेवन छोड़ने की शपथ लेंगे. इसके अलावा आमजन को तंबाकू से पहले पदार्थों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इससे होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा.

जयपुर. देश में 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. तंबाकू के प्रयोग की रोकथाम को लेकर (World No Tobacco Day 2022) कई अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग तंबाकू का उपभोग कर रहे हैं और जिसका सालाना खर्च करोड़ों में है. इनमें महिला और पुरुषों से जुड़ा आंकड़ा भी लगभग बराबर है जितने पुरुष तंबाकू खाते हैं, उतनी ही महिलाएं भी तंबाकू का इस्तेमाल कर रही हैं.

इस बार 31 मई को मनाए जाने वाला विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम 'पर्यावरण के लिए खतरनाक है तंबाकू' रखा गया है. डब्ल्यूएचओ के जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो हर साल तंबाकू के उपयोग से विश्व भर में 80 लाख लोगों की मौत होती है. इसके अलावा तंबाकू के सेवन से ह्रदय और कैंसर जैसे रोग भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं. जिसमें ओरल यानी मुंह का कैंसर प्रमुख है. प्रदेश के स्टेट नोडल ऑफिसर ओरल हेल्थ डॉक्टर प्रदीप शर्मा का कहना है कि तंबाकू के उपयोग के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. जिसमें बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा आदि का उपभोग के मामलों में तेजी आई है. आज मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण तंबाकू उत्पाद बन रहे हैं.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022

आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में लगभग 1 करोड़ 21 लाख लोग तंबाकू का उपयोग करते हैं, जिनमें 68 लाख लोग चबाने वाले तंबाकू, 55 लाख लोग बीड़ी और 13 लाख लोग सिगरेट जैसे तंबाकू उत्पाद का उपभोग कर रहे हैं. वहीं तंबाकू के उपयोग के दौरान अन्य लोग भी सेकेंड हैंड स्मोकिंग यानी सिगरेट या बीड़ी के धुंए का शिकार हो रहे हैं. जिसमें महिलाएं, बच्चे और वृद्ध लोग शामिल हैं.

पढ़ें. Tobacco Free Rajasthan Campaign : सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का प्रयोग पड़ा महंगा, एक दिन में 9 लाख से अधिक चालान काटे

करोड़ों रुपए खर्च: प्रदेश में तंबाकू के लिए लोग करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में बीड़ी पीने वाले लोग हर वर्ष तकरीबन 234 करोड़ रुपए खर्च करते हैं. जबकि 112 करोड़ रुपए सिगरेट पर खर्च किए जा रहे हैं. अन्य उत्पादों को भी जोड़ा जाए कि तकरीबन 25 हजार करोड़ रुपए प्रतिवर्ष प्रदेश में तंबाकू उत्पादों पर खर्च किए जा रहे हैं. राजस्थान में हर वर्ष लगभग 88 हजार मौत तंबाकू के कारण हो रही हैं.

ऐसे में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रदेश में 31 मई को चिकित्सा विभाग की ओर से एक विस्तृत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सरकार के सभी विभाग ,पंचायत, स्कूल आम नागरिक इस कार्यक्रम से जुड़कर तंबाकू सेवन छोड़ने की शपथ लेंगे. इसके अलावा आमजन को तंबाकू से पहले पदार्थों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इससे होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.