जयपुर. शहर के आरएएस क्लब में विश्व उपभोक्ता दिवस समारोह आयोजित किया गया. राज्य सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम की थीम टैकलिंग प्लास्टिक पोलूशन रखी गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जस्टिस बनवारी लाल शर्मा ने शिरकत की.
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव नवीन जैन ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए विभाग की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों से भी अवगत करवाया गया. कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी दीप नारायण पांडे ने प्लास्टिक पोलूशन से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी गई.
इसके साथ ही दैनिक जीवन में प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग और पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया. पशुओं के जीवन पर बढ़ रहे संकट के बारे में भी जानकारी दी गई. इस मौके पर राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट संदीप पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के अंत में उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव नवीन जैन ने बताया कि विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए थीम दी गई. राज्य उपभोक्ता आयोग की मदद से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सेमिनार में उपभोक्ता अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी गई है. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को प्लास्टिक फ्री सामान कैसे उपलब्ध करवाया जा सकता है, इस बारे में भी विचार-विमर्श किया गया है.
पढ़ेंः रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरोपी RPS कैलाश बोहरा को भेजा जेल
उन्होंने कहा कि आज यहां पर हुए कार्यक्रम के बाद उम्मीद है कि उपभोक्ताओं को और भी ज्यादा जागरूक किया जा सकेगा. राजस्थान हाई कोर्ट जस्टिस बनवारी लाल शर्मा से भी मार्गदर्शन लेने का अवसर मिला है.