जयपुर. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीन चरण का शुभारंभ 30 जनवरी 2021 प्रदेश भर में किया जा चुका है. इस नवीन चरण को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों के साथ अतिरिक्त कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
पढ़ें: टोंक: मां-बेटी को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में 9 लोग गिरफ्तार
कार्यशाला में अर्बन हेल्थ प्लानिंग कंसल्टेंट डॉ. विक्रम सिंह ने पीपीटी के माध्यम से योजना का विस्तार से प्रजेंटेशन दिया. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस महत्वकांक्षी योजना की बीमा कवर राशि को 3.3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई है. उन्होंने बताया कि योजना में राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र परिवार, सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार अर्थात वे परिवार जिनके पास प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पात्रता पत्र अथवा 24 अंको की परिवार पहचान संख्या हो. दोनों का जन आधार कार्ड से जुड़ा होना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि विभाग पूरी कर्मठता से कार्य कर रहा है और योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन आमजन को इस योजना पूरा लाभ प्रदान करने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से आग्रह किया कि राजस्थान सरकार की इस कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक अहम भूमिका है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जमीनी स्तर तक योजना के बारे में जानकारी पहुंचाए जाने का आग्रह किया.
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इंद्रा गुप्ता ने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को कहा कि वर्तमान में नियमित रूप से निजी अस्पतालों का अधिकृत करने के लिए निजी अस्पतालों का निरंतर निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. योजनाओं में निजी अस्पतालों को सम्बद्ध किया जा रहा है. प्रत्येक लाभार्थी के नियम अनुसार पैकेज बुक कर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बार भारत सरकार के योजना में मरीज के अस्पताल में भर्ती के 5 दिवस पहले तक के चिकित्सीय परामर्श, जांचों एवं दवाइयों के एवं मरीज के डिस्चार्ज के बाद के 15 दिवस तक का व्यय चयनित पैकेज की राशि में शामिल है.