जयपुर. भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्षों की पिछले दिनों हुई नियुक्ति का मामला विवादों में घिर गया है. करौली मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर अंकित शर्मा की नियुक्ति के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में करौली से भाजपा कार्यकर्ता जयपुर पार्टी मुख्यालय पहुंचे और अपनी ही पार्टी पर आरोपों की झड़ी लगा दी. आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को करौली में भाजपा युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बना दिया गया जो कि गलत है.
कार्यकर्ताओं में आक्रोश
भाजपा मुख्यालय पहुंचने वाले अधिकतर कार्यकर्ता करौली में भाजयुमो के पूर्व में पदाधिकारी रह चुके हैं. पूर्व जिला महामंत्री गोपेश शर्मा ने बताया कि हाल ही में बनाए गए मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित शर्मा कांग्रेस आईटी सेल के कार्यकर्ता हैं और इसकी जानकारी पार्टी को और मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष को भी दी गई. इसके बावजूद उन्हें जिले का अध्यक्ष बना दिया गया. इससे भाजपा के हजारों निष्ठावान कार्यकर्ता के दिलों को ठेस पहुंची है.
पढ़ें: करौली BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्ति पर बवाल, भाजपा मुख्यालय के बाहर धरने की चेतावनी...
15 दिनों से करौली में कर रहे प्रदर्शन
शर्मा ने कहा कि इस मामले में पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा से भी शिकायत की गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूर होकर नाराज कार्यकर्ताओं को जयपुर पार्टी मुख्यालय में अपनी बात रखने के लिए आना पड़ा. गोपेश शर्मा ने कहा कि इस मसले को लेकर पिछले 15 दिन से करौली में कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.
सोशल मीडिया से जुड़े पोस्टर भी लेकर पहुंचे कार्यकर्ता
करौली युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ता अपने साथ कुछ पोस्टर भी लेकर आए थे. मीडिया के सामने उन्होंने पोस्टर भी प्रस्तुत किए. फोटो में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अंकित शर्मा कांग्रेस के कार्यक्रमों में कांग्रेस नेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं फोटो को आधार बनाकर भाजपा कार्यकर्ता अंकित शर्मा को कांग्रेसी बताकर जिला मोर्चा अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.