ETV Bharat / city

आश्रय स्थल नहीं, 41 डिग्री तापमान में पलायन करने को मजबूर मजदूर - rajasthan news

देश में फैले कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लोगों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है. वहीं, जयपुर में भी फंसे मजदूरों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. पलायन कर रहे मजदूरों के लिए रास्तों में ना तो खाने का इंतजाम है और ना ही पीने के पानी का. दूसरी तरफ कलेक्टर जोगाराम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हुए है कि पलायन करने वाले या जो भी लोग है उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.

राजस्थान की खबर, jaipur news
भरी गर्मी में मजदूर कर रहे अपने शहर को पलायन
author img

By

Published : May 9, 2020, 10:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश की सीमाओं पर सरकार की सख्ती और आवाजाही बंद होने के बाद प्रवासी मजदूरों ने फिर से पलायन करना शुरू कर दिया है. राजधानी जयपुर से होते हुए सैकड़ों मजदूर रोज पलायन कर रहे हैं. तेज धूप में यह मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.

आश्रय स्थल नहीं, 41 डिग्री तापमान में पलायन करने को मजबूर मजदूर

राजस्थान में वर्तमान तापमान अब इन मजदूरों के पलायन में बाधा बन रहा है. वर्तमान में प्रदेश का तापमान 41 से 45 डिग्री के बीच चल रहा है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां तापमान 41 डिग्री से उपर पहुंच चुका है. ऐसे में दोपहर की कड़ी धूप में मजदूर जयपुर से होते हुए विभिन्न राज्यों के लिए पलायन कर रहे हैं.

इस दौरान मजदूरों के लिए ना तो छाया का बंदोबस्त है और ना ही पानी का. प्रशासन भी अपने यहां पहले ही शेल्टर होम को बंद कर चुका है. शेल्टर होम में रहने वाले मजदूरों को पहले ही घर भेजा जा चुका है जो मजदूर रह रहे थे उनसे भी शेल्टर होम खाली करवा लिया गया है. अब पलायन करने वाले मजदूरों के लिए जयपुर में कोई व्यवस्था नहीं है.

दूसरी ओर राज्य सरकार ने आवाजाही पर भी सख्त पाबंदी लगा दी है और ई-पास जारी होने पर ही लोगों को दूसरे राज्यों में जाने दिया जा रहा है. लाखों मजदूरों ने पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, लेकिन पास जारी नहीं हुए.

पढ़ें- जयपुरः भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

पलायन कर रहे मजदूरों ने कहा कि उन्होंने पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया, लेकिन उनके पास अब तक जारी नहीं हुई. जिसके कारण अपने गंतव्य के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. उन्होंने बताया कि रास्ते में खाने-पीने का भी कोई व्यवस्था नहीं है.

कलेक्टर डॉ जोगाराम ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह पलायन कर रहा हो या कहीं भी रुका हुआ हो उसे किसी भी तरह से भोजन और पानी की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

जयपुर. प्रदेश की सीमाओं पर सरकार की सख्ती और आवाजाही बंद होने के बाद प्रवासी मजदूरों ने फिर से पलायन करना शुरू कर दिया है. राजधानी जयपुर से होते हुए सैकड़ों मजदूर रोज पलायन कर रहे हैं. तेज धूप में यह मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.

आश्रय स्थल नहीं, 41 डिग्री तापमान में पलायन करने को मजबूर मजदूर

राजस्थान में वर्तमान तापमान अब इन मजदूरों के पलायन में बाधा बन रहा है. वर्तमान में प्रदेश का तापमान 41 से 45 डिग्री के बीच चल रहा है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां तापमान 41 डिग्री से उपर पहुंच चुका है. ऐसे में दोपहर की कड़ी धूप में मजदूर जयपुर से होते हुए विभिन्न राज्यों के लिए पलायन कर रहे हैं.

इस दौरान मजदूरों के लिए ना तो छाया का बंदोबस्त है और ना ही पानी का. प्रशासन भी अपने यहां पहले ही शेल्टर होम को बंद कर चुका है. शेल्टर होम में रहने वाले मजदूरों को पहले ही घर भेजा जा चुका है जो मजदूर रह रहे थे उनसे भी शेल्टर होम खाली करवा लिया गया है. अब पलायन करने वाले मजदूरों के लिए जयपुर में कोई व्यवस्था नहीं है.

दूसरी ओर राज्य सरकार ने आवाजाही पर भी सख्त पाबंदी लगा दी है और ई-पास जारी होने पर ही लोगों को दूसरे राज्यों में जाने दिया जा रहा है. लाखों मजदूरों ने पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, लेकिन पास जारी नहीं हुए.

पढ़ें- जयपुरः भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

पलायन कर रहे मजदूरों ने कहा कि उन्होंने पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया, लेकिन उनके पास अब तक जारी नहीं हुई. जिसके कारण अपने गंतव्य के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. उन्होंने बताया कि रास्ते में खाने-पीने का भी कोई व्यवस्था नहीं है.

कलेक्टर डॉ जोगाराम ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह पलायन कर रहा हो या कहीं भी रुका हुआ हो उसे किसी भी तरह से भोजन और पानी की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.