ETV Bharat / city

जयपुर में फंसे मजदूरों को मिली खुशी, लॉकडाउन के बीच उनके राज्य की सीमा तक पहुंचाया जा रहा

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट और निजी वाहनों को भी बंद कर दिया गया था. लेकिन, अब सभी मजदूरों को उनके राज्यों के बॉर्डर तक पहुंचाया जा रहा है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
जयपुर में फंसे मजदूरों को मिली खुशी
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन के चलते काम धंधे बंद हो गए और जेब में पैसे भी खत्म हो चुके हैं. ऐसे में दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को रहने के लिए छत और खाने के लिए भोजन के भी लाले पड़ गए. हालांकि, सामाजिक संगठनों और पुलिस प्रशासन की ओर से दिहाड़ी मजदूरों और खानाबदोश लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

प्रदेश में बेमौसम बारिश की वजह से ऐसे मजदूरों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. परिवहन सेवाएं बंद होने से हजारों की संख्या में मजदूर जयपुर में ही फंस गए और अपने गांव नहीं जा सके. ऐसे में मजदूरों ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपने घर लौटने की गुहार भी लगाई थी.

जयपुर में फंसे मजदूरों को मिली खुशी

मजदूरों ने कहा कि हमें खाना नही बल्कि घर जाना है. आखिरकार ईटीवी भारत पर खबरें दिखाने के बाद प्रशासन की ओर से गरीब मजदूरों पर ध्यान दिया गया है. अब रोडवेज बसों में बैठाकर जयपुर में फंसे मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है, जिसको लेकर ईटीवी भारत ने गरीब मजदूरों की आवाज उठाई थी.

सरकार के निर्देशों के बाद रोडवेज प्रशासन ने बसे लगाकर मजदूरों को अपने गांव पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. जयपुर के सिंधी कैंप, ट्रांसपोर्ट नगर, चौमू पुलिया, दुर्गापुरा बस स्टैंड और 200 फीट बायपास से बसों में बैठाकर सभी मजदूरों को उनके गांव पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ेंः आमजन को कैब उपलब्ध करवाएगी जयपुर ट्रैफिक पुलिस

दिल्ली और आगरा मार्ग पर जाने वाले मजदूरों को ट्रांसपोर्ट नगर से, सीकर मार्ग पर जाने वाले मजदूरों को चौमू पुलिया से, टोंक और कोटा मार्ग पर जाने वाले मजदूरों को दुर्गापुरा बस स्टैंड से और अजमेर मार्ग पर जाने वाले मजदूरों को 200 फीट बाईपास से रोडवेज बसों में बैठाकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है.

इस मौके पर सभी मजदूरों के चेहरों पर अपने घर वापस जाने की खुशी नजर आई. रोडवेज प्रशासन की ओर से यात्रियों को बसों में बैठा कर स्टेट बॉर्डर तक पहुंचाया जा रहा है.तो वहीं आगे दूसरे राज्य की बसें मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का काम कर रही है.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

राजस्थान के मजदूर भी दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. गुजरात, यूपी, दिल्ली बॉर्डर पर फंसे यात्रियों को भी राजस्थान लाने के लिए रोडवेज बसों ने लगाई गई है. शनिवार से रोडवेज बसों को गुजरात, यूपी और दिल्ली बॉर्डर पर लगाया गया है. राजस्थान के यात्रियों को उनके गंतव्य जगह पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है. राज्य सरकार के निर्देशों के बाद यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है.

प्रदेश के सभी जिला बॉर्डर पर फंसे मजदूरों को भी गंतव्य स्थान तक लाया जा रहा है. अन्य राज्यों में मजदूरी के लिए गए राजस्थान के सभी मजदूरों को रोडवेज बसों में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान तक लाया जा रहा है.

जयपुर. लॉकडाउन के चलते काम धंधे बंद हो गए और जेब में पैसे भी खत्म हो चुके हैं. ऐसे में दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को रहने के लिए छत और खाने के लिए भोजन के भी लाले पड़ गए. हालांकि, सामाजिक संगठनों और पुलिस प्रशासन की ओर से दिहाड़ी मजदूरों और खानाबदोश लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

प्रदेश में बेमौसम बारिश की वजह से ऐसे मजदूरों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. परिवहन सेवाएं बंद होने से हजारों की संख्या में मजदूर जयपुर में ही फंस गए और अपने गांव नहीं जा सके. ऐसे में मजदूरों ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपने घर लौटने की गुहार भी लगाई थी.

जयपुर में फंसे मजदूरों को मिली खुशी

मजदूरों ने कहा कि हमें खाना नही बल्कि घर जाना है. आखिरकार ईटीवी भारत पर खबरें दिखाने के बाद प्रशासन की ओर से गरीब मजदूरों पर ध्यान दिया गया है. अब रोडवेज बसों में बैठाकर जयपुर में फंसे मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है, जिसको लेकर ईटीवी भारत ने गरीब मजदूरों की आवाज उठाई थी.

सरकार के निर्देशों के बाद रोडवेज प्रशासन ने बसे लगाकर मजदूरों को अपने गांव पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. जयपुर के सिंधी कैंप, ट्रांसपोर्ट नगर, चौमू पुलिया, दुर्गापुरा बस स्टैंड और 200 फीट बायपास से बसों में बैठाकर सभी मजदूरों को उनके गांव पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ेंः आमजन को कैब उपलब्ध करवाएगी जयपुर ट्रैफिक पुलिस

दिल्ली और आगरा मार्ग पर जाने वाले मजदूरों को ट्रांसपोर्ट नगर से, सीकर मार्ग पर जाने वाले मजदूरों को चौमू पुलिया से, टोंक और कोटा मार्ग पर जाने वाले मजदूरों को दुर्गापुरा बस स्टैंड से और अजमेर मार्ग पर जाने वाले मजदूरों को 200 फीट बाईपास से रोडवेज बसों में बैठाकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है.

इस मौके पर सभी मजदूरों के चेहरों पर अपने घर वापस जाने की खुशी नजर आई. रोडवेज प्रशासन की ओर से यात्रियों को बसों में बैठा कर स्टेट बॉर्डर तक पहुंचाया जा रहा है.तो वहीं आगे दूसरे राज्य की बसें मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का काम कर रही है.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

राजस्थान के मजदूर भी दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. गुजरात, यूपी, दिल्ली बॉर्डर पर फंसे यात्रियों को भी राजस्थान लाने के लिए रोडवेज बसों ने लगाई गई है. शनिवार से रोडवेज बसों को गुजरात, यूपी और दिल्ली बॉर्डर पर लगाया गया है. राजस्थान के यात्रियों को उनके गंतव्य जगह पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है. राज्य सरकार के निर्देशों के बाद यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है.

प्रदेश के सभी जिला बॉर्डर पर फंसे मजदूरों को भी गंतव्य स्थान तक लाया जा रहा है. अन्य राज्यों में मजदूरी के लिए गए राजस्थान के सभी मजदूरों को रोडवेज बसों में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान तक लाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.