ETV Bharat / city

निर्माणाधीन दीवार गिरने से मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत...8 घंटे बाद बाहर निकाला शव

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 10:08 AM IST

नाहरगढ़ इलाके में गुरुवार को ब्रह्मपुरी खुर्रा के पास एक मकान के निर्माण कार्य के दौरान पिलर के लिए गड्ढा खोदते समय मिट्टी ढह गई. हादसे में एक मजदूर मलबे के नीचे दब गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत कार्य की टीमें 8 घंटे की मशक्कत के बाद मजदूर के शव को बाहर निकाला.

laborer died in jaipur
निर्माणाधीन दीवार गिरने से मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत

जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी खुर्रे पर निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से बड़ा हादसा हुआ सामने आया. मिट्टी के नीचे दबने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर के शव को बाहर निकाला जा सका. मलबे में दबे मजदूर को सिविल डिफेंस टीम ने बाहर निकाला. देर रात मजदूर के शव को निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

निर्माणाधीन दीवार गिरने से मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत

मुख्य सचेतक और स्थानीय हवामहल विधायक डॉ. महेश जोशी और जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा भी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी खुर्रे इलाके में गुरुवार शाम को निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने का एक मामला सामने आया था. भवन निर्माण के लिए बेसमेंट खोदकर दीवार बनाई जा रही थी. इस दौरान तीन मजदूर नीचे काम कर रहे थे. अचानक मिट्टी ढहने लगी तो दो मजदूर बाहर निकल गए और एक मजदूर नीचे ही फंस गया, जिसकी मिट्टी में दबने से मौत हो गई.

पढ़ें. Road Accident in Udaipur : दो रोडवेज बसों में भिड़ंत, करीब 20 से अधिक लोग घायल

वहीं, तीसरे मजदूर हनुमान सहाय का शव देर रात सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ के जवानों ने मलबे से बाहर निकाला. जैसे ही शव मलबे से बाहर निकला गया वैसे ही यहां पर खड़ी लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत से भीड़ को साइड में किया और शव को एसएमएस मोर्चरी पहुंचाया.

मृतक के परिजनों का कहना था कि हम नहीं चाहते थे कि शव को अस्पताल भेजा जाए क्योंकि हम लोगों की जो मांगी थी वह यहीं पर मान लेते तो अच्छा होता. इसलिए हम लोग विरोध कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने हम पर ही लाठीचार्ज कर दिया.

जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी खुर्रे पर निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से बड़ा हादसा हुआ सामने आया. मिट्टी के नीचे दबने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर के शव को बाहर निकाला जा सका. मलबे में दबे मजदूर को सिविल डिफेंस टीम ने बाहर निकाला. देर रात मजदूर के शव को निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

निर्माणाधीन दीवार गिरने से मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत

मुख्य सचेतक और स्थानीय हवामहल विधायक डॉ. महेश जोशी और जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा भी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी खुर्रे इलाके में गुरुवार शाम को निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने का एक मामला सामने आया था. भवन निर्माण के लिए बेसमेंट खोदकर दीवार बनाई जा रही थी. इस दौरान तीन मजदूर नीचे काम कर रहे थे. अचानक मिट्टी ढहने लगी तो दो मजदूर बाहर निकल गए और एक मजदूर नीचे ही फंस गया, जिसकी मिट्टी में दबने से मौत हो गई.

पढ़ें. Road Accident in Udaipur : दो रोडवेज बसों में भिड़ंत, करीब 20 से अधिक लोग घायल

वहीं, तीसरे मजदूर हनुमान सहाय का शव देर रात सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ के जवानों ने मलबे से बाहर निकाला. जैसे ही शव मलबे से बाहर निकला गया वैसे ही यहां पर खड़ी लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत से भीड़ को साइड में किया और शव को एसएमएस मोर्चरी पहुंचाया.

मृतक के परिजनों का कहना था कि हम नहीं चाहते थे कि शव को अस्पताल भेजा जाए क्योंकि हम लोगों की जो मांगी थी वह यहीं पर मान लेते तो अच्छा होता. इसलिए हम लोग विरोध कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने हम पर ही लाठीचार्ज कर दिया.

Last Updated : Nov 19, 2021, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.