ETV Bharat / city

जयपुरः चांदपोल बाजार के स्मार्ट रोड का काम हुआ पूरा, वाहनों की आवाजाही हुई शुरू

जयपुर के चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड का काम पूरा हो गया है. जिसके बाद सोमवार से छोटी चौपड़ से चांदपोल गेट की तरफ जाने वाली सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, अभी बाजार में साइन बोर्ड, डिवाइडर, सीसीटीवी और वाईफाई का काम होना बाकी है.

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 8:06 PM IST

jaipur news rajasthan news
जयपुर के चांदपोल बाजार के स्मार्ट रोड का काम हुआ पूरा

जयपुर. चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड का काम पूरा होने के बाद सोमवार को छोटी चौपड़ से चांदपोल गेट की तरफ जाने वाली सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद बाजार के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी बाजार में साइन बोर्ड, डिवाइडर, सीसीटीवी और वाईफाई का काम होना बाकी है.

जयपुर के चांदपोल बाजार के स्मार्ट रोड का काम हुआ पूरा

त्योहारी सीजन से पहले जयपुर के प्रमुख बाजारों में शामिल चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड का जमीनी काम पूरा हो गया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बाजार में एक तरफ बनने वाली स्मार्ट रोड के लिए 70 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन बारिश की वजह से ये काम 90 दिन में जाकर पूरा हुआ. हालांकि पूरे बाजार में अभी भी बरामदों, बिजली के खंभे, डिवाइडर का सौंदर्यीकरण, सीसीटीवी और वाईफाई का काम होना बाकी है.

इस संबंध में चांदपोल व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि, व्यापारियों के लिए दीपावली का बड़ा सीजन है. इसी दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी होती है. पर्यटक भी इसी दौरान बाजारों में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. हालांकि अभी काफी काम बाकी है और मुख्य चांदपोल गेट के बाहर भी काम चल रहा है. ऐसे में उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड से जल्द से जल्द बचे हुए काम को भी पूरा करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः नए कृषि कानून लाकर लोकतंत्र का गला घोंटा गया : डोटासरा

व्यापारियों का कहना है कि चांदपोल बाजार में पहले मेट्रो फिर स्मार्ट रोड का काम शुरू हुआ. कोरोना महामारी में व्यापार ठप पड़ा है. हालांकि अब दोनों तरफ का रास्ता शुरू होने से त्योहारी सीजन में बाजार तक ग्राहकों के पहुंचने की उम्मीद है. साथ ही इस दौरान व्यापारियों ने अजमेरी गेट की तर्ज पर चांदपोल गेट को भी विकसित करने की मांग भी उठाई. ताकि जो लोग बाजार में प्रवेश करें उन्हें हेरिटेज और स्मार्ट बाजार का नजारा एक साथ देखने को मिले.

जयपुर. चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड का काम पूरा होने के बाद सोमवार को छोटी चौपड़ से चांदपोल गेट की तरफ जाने वाली सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद बाजार के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी बाजार में साइन बोर्ड, डिवाइडर, सीसीटीवी और वाईफाई का काम होना बाकी है.

जयपुर के चांदपोल बाजार के स्मार्ट रोड का काम हुआ पूरा

त्योहारी सीजन से पहले जयपुर के प्रमुख बाजारों में शामिल चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड का जमीनी काम पूरा हो गया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बाजार में एक तरफ बनने वाली स्मार्ट रोड के लिए 70 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन बारिश की वजह से ये काम 90 दिन में जाकर पूरा हुआ. हालांकि पूरे बाजार में अभी भी बरामदों, बिजली के खंभे, डिवाइडर का सौंदर्यीकरण, सीसीटीवी और वाईफाई का काम होना बाकी है.

इस संबंध में चांदपोल व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि, व्यापारियों के लिए दीपावली का बड़ा सीजन है. इसी दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी होती है. पर्यटक भी इसी दौरान बाजारों में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. हालांकि अभी काफी काम बाकी है और मुख्य चांदपोल गेट के बाहर भी काम चल रहा है. ऐसे में उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड से जल्द से जल्द बचे हुए काम को भी पूरा करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः नए कृषि कानून लाकर लोकतंत्र का गला घोंटा गया : डोटासरा

व्यापारियों का कहना है कि चांदपोल बाजार में पहले मेट्रो फिर स्मार्ट रोड का काम शुरू हुआ. कोरोना महामारी में व्यापार ठप पड़ा है. हालांकि अब दोनों तरफ का रास्ता शुरू होने से त्योहारी सीजन में बाजार तक ग्राहकों के पहुंचने की उम्मीद है. साथ ही इस दौरान व्यापारियों ने अजमेरी गेट की तर्ज पर चांदपोल गेट को भी विकसित करने की मांग भी उठाई. ताकि जो लोग बाजार में प्रवेश करें उन्हें हेरिटेज और स्मार्ट बाजार का नजारा एक साथ देखने को मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.