जयपुर. पिछले साल विधानसभा सत्र के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बिना भारत सरकार की मदद के मेट्रो फेस टू का काम पूरा नहीं होने की बात कही थी. इसके बाद से मेट्रो फेस टू को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि अब इसके डीपीआर का काम खुद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कर रहा है. जो लगभग 7 दिन में पूरा हो जाएगा.
वहीं रविवार को सीएम और यूडीएच मंत्री ने मेट्रो फेज टू को भूले नहीं जाने की बात कही. हाउसिंग बोर्ड के कार्यक्रम के दौरान सीएम ने मंच से कहा, कि कांग्रेस सरकार मेट्रो फेस टू को भूली नहीं है. और जल्द इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. यूडीएच मंत्री ने बताया, कि सीएम ने बैठक लेकर मेट्रो फेस टू को बनाने की इजाजत दे दी है. उन्होंने बताया, कि 5 से 7 दिन में इसकी डीपीआर भी फाइनल हो जाएगी.
ये पढ़ेंः विधानसभा में 43 विधायक बने 'मौनी बाबा', नहीं पूछा जनता से जुड़ा एक भी सवाल
आपको बता दें कि तीसरी मर्तबा मेट्रो फेस-2 को लेकर डीपीआर तैयार कराई जा रही है. इससे पहले 2012 और 2014 में भी मेट्रो फेज टू को लेकर डीपीआर बनाई जा चुकी है. वहीं इस बार लाइट मेट्रो और एलिवेटेड ट्रैक के मद्देनजर कम खर्चे में लंबे रूट की मेट्रो तैयार करने का प्लान बनाया जा रहा है.