जयपुर. सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी टीम भावना के साथ काम करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें. उन्होंने कहा कि सहकारिता का ढांचा गांव और ग्रामीण तक फैला हुआ है, ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी समन्वित प्रयासों से पात्रजनों को सरकारी योजनाओं और निर्णय से लाभान्वित करें.
सावंत ने सोमवार को विभाग के शीर्ष अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभाग के विविधता पूर्ण कार्यों, उनके समक्ष उपस्थित चुनौतियों और समाधान हेतु कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. प्रथम विभागीय बैठक लेते हुए सावंत ने योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाले समस्त अवरोधों के निराकरण के लिए अपनी ओर से पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की.
यह भी पढ़ेंः BJP की स्टार प्रचारक भारती बेन उप चुनाव के प्रचार से हुई दूर, जानें क्यों
बैठक में प्रस्तुतिकरण के दौरान रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि विभाग राज्य में त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत कार्य करता है, जिसमें शीर्ष स्तर पर राज्य स्तरीय संस्थाएं, मध्यम स्तर पर जिले की संस्थाएं और प्राथमिक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र की संस्थाएं कार्यरत है. इस प्रकार शीर्ष स्तर पर अपेक्स बैंक, जिला स्तर पर केन्द्रीय सहकारी बैंक और ग्रामीण स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समितियां सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है.
बैठक में तिलम संघ, प्राथमिक भूमि विकास बैंक, स्फिनफैड, अरबन कॉ-आपरेटिव बैंक, राईसेम, राजफैड, कॉनफैड एवं सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण से संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने प्रस्तुतिकरण प्रमुख शासन सचिव के समक्ष रखे. सावंत ने समस्त अधिकारियों को ध्यानपूर्वक सुना और एक टीम की भांति समस्याओं के निराकरण की दिशा में समन्वित प्रयास करने का आश्वासन दिया.