ETV Bharat / city

रात 12 बजे से सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर लगी महिलाओं की भीड़, चीफ मैनेजर खुद कर रहे मॉनिटरिंग - महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा

सोमवार को देश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजस्थान में महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा का तोहफा दिया गया है. इस पर यात्रा का तोहफा का लाभ उठाने के लिए हजारों की तादाद मैं महिलाएं सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंच रही है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Women travel free in buses
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर में महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 9:51 PM IST

जयपुर. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजस्थान में महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा का तोहफा दिया गया है. इस पर यात्रा का तोहफा का लाभ उठाने के लिए हजारों की तादाद मैं महिलाएं सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंच रही है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर में महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा

रात 12 बजे से ही सिंधी कैंप बस स्टैंड पर हजारों की तादाद में महिला पहुंची और फ्री यात्रा का लुफ्त उठाने के लिए महिलाओं को काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ी. बता दें कि रात 12 बजे से सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानु प्रताप सिंह की ओर से सिंधी कैंप बस स्टैंड पर मौजूद होकर वहां पर मॉनिटरिंग की जा रही है और लगातार जयपुर से बसों को दूसरे शहरों के लिए रवाना किया जा रहा है.

हालांकि बसों में यात्रा करने से पहले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से महिलाओं से मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की बात भी कही गई थी. लेकिन फ्री यात्रा को देखते हुए सिंधी कैंप बस स्टैंड पर नो मास्क नो एंट्री की जमकर धज्जियां भी उड़ी.

सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार ने हर बार की तरह इस बार भी महिला दिवस पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है. जिसके चलते रात 120 बजे से ही सिंधी कैंप बस स्टैंड पर हजारों की तादाद में महिलाओं की भीड़ आना भी शुरू हो गई है. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यहां पर किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हो इसके लिए भी सिंधी कैंप बस स्टैंड का पूरा प्रबंधन रात 12 बजे से ही बस स्टैंड पर मौजूद हैं.

पढ़ें- डिस्कॉम आर्थिक संकट से जूझ रहा, केवल नागौर सर्किल में ही 3.96 अरब रुपए का बकाया

चीफ मैनेजर ने बताया कि पिछले 1 घंटे के अंतर्गत उनकी ओर से अजमेर और नागौर के लिए करीबन 8 गाड़ी अतिरिक्त भी लगाई गई है. इसके साथ ही भानु प्रताप का कहना है कि जैसे-जैसे महिलाओं की भीड़ बढ़ रही है. उसी प्रकार से बसों का प्रबंधन करके उन्हें सिंधी कैंप बस स्टैंड से रवाना भी किया जा रहा है.

प्रदेश भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया. बसों में निशुल्क यात्रा का लुत्फ उठाने के लिए महिलाएं आधी रात से ही पहुंचने लगी. रोडवेज प्रबंधन ने भी अतिरिक्त बसें लगाकर पुख्ता बंदोबस्त किए.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का कई महिलाओं ने फायदा उठाया. आधी रात बारह बजे से ही महिलाएं रोडवेज बस स्टैण्ड पहुंचने लगी. बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं का रोडवेज प्रबंधन की ओर से गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. इसके बाद उन्हें बस में निशुल्क यात्रा करवाई.

जयपुर. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजस्थान में महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा का तोहफा दिया गया है. इस पर यात्रा का तोहफा का लाभ उठाने के लिए हजारों की तादाद मैं महिलाएं सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंच रही है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर में महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा

रात 12 बजे से ही सिंधी कैंप बस स्टैंड पर हजारों की तादाद में महिला पहुंची और फ्री यात्रा का लुफ्त उठाने के लिए महिलाओं को काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ी. बता दें कि रात 12 बजे से सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानु प्रताप सिंह की ओर से सिंधी कैंप बस स्टैंड पर मौजूद होकर वहां पर मॉनिटरिंग की जा रही है और लगातार जयपुर से बसों को दूसरे शहरों के लिए रवाना किया जा रहा है.

हालांकि बसों में यात्रा करने से पहले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से महिलाओं से मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की बात भी कही गई थी. लेकिन फ्री यात्रा को देखते हुए सिंधी कैंप बस स्टैंड पर नो मास्क नो एंट्री की जमकर धज्जियां भी उड़ी.

सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार ने हर बार की तरह इस बार भी महिला दिवस पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है. जिसके चलते रात 120 बजे से ही सिंधी कैंप बस स्टैंड पर हजारों की तादाद में महिलाओं की भीड़ आना भी शुरू हो गई है. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यहां पर किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हो इसके लिए भी सिंधी कैंप बस स्टैंड का पूरा प्रबंधन रात 12 बजे से ही बस स्टैंड पर मौजूद हैं.

पढ़ें- डिस्कॉम आर्थिक संकट से जूझ रहा, केवल नागौर सर्किल में ही 3.96 अरब रुपए का बकाया

चीफ मैनेजर ने बताया कि पिछले 1 घंटे के अंतर्गत उनकी ओर से अजमेर और नागौर के लिए करीबन 8 गाड़ी अतिरिक्त भी लगाई गई है. इसके साथ ही भानु प्रताप का कहना है कि जैसे-जैसे महिलाओं की भीड़ बढ़ रही है. उसी प्रकार से बसों का प्रबंधन करके उन्हें सिंधी कैंप बस स्टैंड से रवाना भी किया जा रहा है.

प्रदेश भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया. बसों में निशुल्क यात्रा का लुत्फ उठाने के लिए महिलाएं आधी रात से ही पहुंचने लगी. रोडवेज प्रबंधन ने भी अतिरिक्त बसें लगाकर पुख्ता बंदोबस्त किए.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का कई महिलाओं ने फायदा उठाया. आधी रात बारह बजे से ही महिलाएं रोडवेज बस स्टैण्ड पहुंचने लगी. बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं का रोडवेज प्रबंधन की ओर से गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. इसके बाद उन्हें बस में निशुल्क यात्रा करवाई.

Last Updated : Mar 8, 2021, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.