ETV Bharat / city

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला जयपुर का ट्रैफिक

author img

By

Published : Mar 8, 2020, 3:05 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर के तमाम ट्रैफिक पॉइंट पर महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया. इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने कहा, आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है.

Women policemen handled the traffic, International Women Day, जयपुर की खबर, jaipur latest news
महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला राजधानी जयपुर का ट्रैफिक

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी जयपुर में तमाम ट्रैफिक पॉइंट पर महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को यातायात के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई. राजधानी के तमाम ट्रैफिक पॉइंट पर महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करता देख अन्य महिलाएं काफी खुश नजर आई और इसके साथ ही वाहन चालकों ने भी जयपुर ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की.

महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला राजधानी जयपुर का ट्रैफिक

पुलिस के आला अधिकारियों ने भी विभिन्न ट्रैफिक पॉइंट पर जाकर वहां पर ड्यूटी कर रही महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई की. यादगार के सामने ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने बताया, कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मान के रूप में जयपुर के ट्रैफिक का संचालन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसका वह बखूबी निर्वाह कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- जयपुर के हेरिटेज बाजारों में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए टॉयलेट की सुविधा तक नहीं

महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कहा, कि आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है और अपनी ड्यूटी के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रही हैं. महिला पुलिस कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी की महिलाओं को सशक्त बनने और पूरी लगन के साथ अपना काम करने का संदेश भी दिया.

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी जयपुर में तमाम ट्रैफिक पॉइंट पर महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को यातायात के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई. राजधानी के तमाम ट्रैफिक पॉइंट पर महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करता देख अन्य महिलाएं काफी खुश नजर आई और इसके साथ ही वाहन चालकों ने भी जयपुर ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की.

महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला राजधानी जयपुर का ट्रैफिक

पुलिस के आला अधिकारियों ने भी विभिन्न ट्रैफिक पॉइंट पर जाकर वहां पर ड्यूटी कर रही महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई की. यादगार के सामने ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने बताया, कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मान के रूप में जयपुर के ट्रैफिक का संचालन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसका वह बखूबी निर्वाह कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- जयपुर के हेरिटेज बाजारों में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए टॉयलेट की सुविधा तक नहीं

महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कहा, कि आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है और अपनी ड्यूटी के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रही हैं. महिला पुलिस कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी की महिलाओं को सशक्त बनने और पूरी लगन के साथ अपना काम करने का संदेश भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.