जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यातायात पुलिस की ओर से महिला सशक्तिकरण साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस साइकिल रैली को ट्रैफिक डीसीपी आदर्श सिद्धू ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया. जिसमें महिला पुलिसकर्मियों ने साइकिल चला यातायात नियमों की पालना का खास सन्देश दिया.
जवाहर सर्किल से लेकर वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक आयोजित हुई इस साइकिल रैली में बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी शामिल हुई. इस मौके पर पुलिस उपायुक्त यातायात आदर्श सिद्धू के अलावा पुलिस उपायुक्त पूर्व अभिजीत सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ अमृता दुहन ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर ट्रैफिक डीसीपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि, ट्रैफिक नियमो की पालना के अलावा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना कार्यक्रम का उद्देश्य है.
कार्यक्रम में अभिजीत सिंह ने कहा कि, हर क्षेत्र में जो अधिकार है वो समान रूप से सभी को मिलें और महिलाएं समाज में अपनी पहचान बनाएं. महिलाएं समाज की रीढ़ की हड्डी है. इनके बिना कोई व्यक्ति समाज में खड़ा नहीं रह सकता. वहीं डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि, इस रैली के माध्यम से समाज में जागरूकता का संदेश फैलाया जा रहा है. महिलाएं समाज में 50% का हिसाब रखती है और यदि यही महिलाएं एक-दूसरे की मदद करेंगी, तो उनके साथ कुछ भी गलत नहीं हो सकता. महिलाओं को अपनी शक्तियों का अंदाजा है कि वो सशक्त और सबल हैं.