जयपुर. करवा चौथ के चांद का इंतजार गुरुवार को हर उस महिला को है, जिन्होंने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है. करवा चौथ पर अपने सजना के लिए संवरने के लिए सुबह से ही ब्यूटी पार्लर पर महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. ब्यूटी पार्लर पर ज्यादातर नवविवाहित महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है, जो अपने शादी के जोड़े में सज संवर कर करवा चौथ का त्योहार सेलिब्रेट करने जा रही हैं.
बता दें कि इस अवसर पर नविवाहित महिलाओं में कई महिलाओं ने शादी का जोड़ा पहना तो कई ने सगाई का ड्रेस पहना. महिलाओं ने जहां एचडी मेकअप करवाया तो वहीं आंखों को हाईलाइट करने के लिए ब्राइट कलर के ऑय शैडो का इस्तेमाल किया. साथ ही हेयर स्टाइल में बन बनवाया है ताकि पूजा करते समय परेशानी ना हो. वहीं महिलाओं का कहना है कि करवा चौथ के लिए उन्होंने पूरी तरह से सोलह श्रृंगार किया है, बस अब चांद के दीदार का इंतजार है.
पढ़ेंः करवा चौथ 2019: जयपुर के बाजारों में बढ़ी रौनक, पति खरीद रहे सरप्राइज गिफ्ट
ब्यूटी एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल ने बताया कि पिछले दो दिनों से पार्लर में महिलाओं की अधिक भीड़ देखी जा रही है. वहीं ब्यूटी पार्लर करवा चौथ पर महिलाओं को बेस्ट आफर भी उपलब्ध करवा रहे हैं. साथ ही करवा चौथ को देखते हुए एचडी मेकअप किया जा रहा है.
एक्सपर्ट ने कहा कि ब्राइट कलर्स से आंखों की साज सज्जा की जा रही है. इस दिन अधिकतर महिलाएं लाल रंग के परिधानों को ही पहन रही है तो मेकअप भी उस हिसाब से किया जा रहा है. हेयर स्टाइल में बन के साथ गुथी हुई लंबी चोटी या फिर बालों को कर्ल लुक महिलाओं द्वारा ज्यादा पसंद किया जा रहा है.