जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में एक शातिर महिला ने अपना फ्लैट बेचने का झांसा दे एक प्रॉपर्टी डीलर को मिलने बुलाया. महिला ने प्रॉपर्टी डीलर को बंधक बना मारपीट की. उसका नग्न वीडियो बना ब्लैकमेल (Woman made obscene video of a property dealer) कर 9.25 लाख रुपए लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रताप नगर निवासी केशव नारायण ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और 28 जनवरी की दोपहर उसको सिद्धि शर्मा नाम की एक महिला ने व्हाट्सएप कॉल कर अपने फ्लैट को बेचने की बात कही. इसके बाद महिला ने पीड़ित को मिलने के लिए आदर्श नगर स्थित तनेजा ब्लॉक आने के लिए कहा.
फ्लैट दिखाने के बहाने चौथी मंजिल पर ले जाकर बनाया बंधक
जैसे ही पीड़ित, महिला के बताए पते पर पहुंचा, तो महिला पीड़ित को रिसीव करने ग्राउंड फ्लोर पर आ गई और लिफ्ट से अपार्टमेंट के चौथी मंजिल पर ले गई. जहां पर ले जाकर महिला ने पीड़ित को एक कमरे में बैठाया और फ्लैट को बेचने को लेकर बातचीत करने लगी. उसके 2 मिनट बाद ही महिला के फ्लैट पर मुंह पर मास्क और सिर पर टोपी लगाए हुए तीन युवक पहुंचे. जिन्होंने महिला को कमरे से बाहर भेज दिया और कमरे को बंद कर पीड़ित के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर फायरिंग मामला: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित को नग्न कर मोबाइल से वीडियो बनाए और पीड़ित का मोबाइल व पर्स छीन लिया. इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित के मोबाइल बैंकिंग एप का पासवर्ड पूछ कर पीड़ित के बैंक खाते से 9 लाख रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए और पीड़ित के एटीएम का पासवर्ड पूछ कर 25 हजार रुपए नकद निकाल लिए. पीड़ित को देर शाम तक बदमाशों ने कमरे में ही बंधक बनाकर रखा और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर छोड़ दिया.
पढ़ें: अजमेर: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में चाचा-भतीजा सहित तीन लोग गिरफ्तार
बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित 28 जनवरी की देर रात अपने घर पहुंचा और परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. इसके बाद पीड़ित ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ शनिवार देर शाम आदर्श नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उस फ्लैट पर दबिश दी, जहां पर पीड़ित को बंधक बनाकर रखा गया था, वहां ताला लगा हुआ मिला. पुलिस अपार्टमेंट में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.