ETV Bharat / city

स्कूटी सवार महिला ने नहीं छोड़ा पर्स तो बदमाशों ने गिराया नीचे, आईसीयू में भर्ती

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 7:41 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 9:37 AM IST

जयपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे चलते राह लोगों को बेखौफ निशाना बना रहे हैं. इसी तरह का एक मामला मुहाना थाना इलाके में सामने आया है. बदमाशों ने स्कूटी पर पीछे की तरफ बैठी महिला के हाथ से पर्स छिनने की कोशिश (Miscreants attempted purse snatching) की. जब महिला ने पर्स नहीं छोड़ा तो झटका मार गिरा दिया. सड़क पर गिरी महिला को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते वह आईसीयू में भर्ती है.

Woman injured in snatching attempt by miscreants, admitted in ICU
स्कूटी सवार महिला ने पर्स नहीं छोड़ा, तो बदमाशों ने झटका दे नीचे गिराया, आईसीयू में भर्ती

जयपुर. राजधानी में बाइक सवार स्नैचर्स का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बदमाश शहर के अलग-अलग इलाकों में चेन, पर्स व मोबाइल लूटने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है राजधानी के मुहाना थाना इलाके में. यहां एसएफएस चौराहे के पास मंगलवार शाम बाइक सवार दो लुटेरों ने पति के साथ स्कूटी पर बैठी महिला से पर्स लूटने का प्रयास किया.

महिला ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने झटका देकर महिला को स्कूटी से नीचे गिरा दिया. जिससे महिला के मुंह व सिर पर गंभीर चोट लगी है. घायल महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा (Woman injured in snatching attempt by miscreants) है. वारदात का एक फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज

पढ़ें: जब तक महिला कुछ समझती सोने की चेन लेकर ऐसे फरार हुआ झपटमार

पीड़ित महिला का आईसीयू में चल रहा इलाज: मुहाना थानाधिकारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि पीड़ित महिला मीनाक्षी श्रीवास्तव मानसरोवर स्थित बालाजी विहार की रहने वाली है, जो मानसरोवर स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. पीड़ित महिला के पति अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि वह मंगलवार शाम थड़ी मार्केट स्थित दुकान पर ज्यूस पीकर स्कूटी से घर के लिए रवाना हुए थे.

पढ़ें: राजधानी में चेन स्नैचर्स का बढ़ता आतंक, पुलिस के हाथ खाली

इस दौरान जैसे एसएफएस चौराहा पार करके सुमेर नगर की तरफ घूमे, तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी पर पीछे बैठी मीनाक्षी से पर्स लूटने का प्रयास किया. मीनाक्षी ने पर्स नही छोड़ा तो बदमाश ने जोरदार झटका मारा. इधर पति को कुछ हलचल का पता चला, तब तक मीनाक्षी सड़क पर गिर गई. उसके बाद अनिल श्रीवास्तव चिल्लाए भी, लेकिन तब तक बदमाश तेजी से भाग निकले. उसके बाद उन्होंने राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को वारदात की सूचना दी.

जयपुर. राजधानी में बाइक सवार स्नैचर्स का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बदमाश शहर के अलग-अलग इलाकों में चेन, पर्स व मोबाइल लूटने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है राजधानी के मुहाना थाना इलाके में. यहां एसएफएस चौराहे के पास मंगलवार शाम बाइक सवार दो लुटेरों ने पति के साथ स्कूटी पर बैठी महिला से पर्स लूटने का प्रयास किया.

महिला ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने झटका देकर महिला को स्कूटी से नीचे गिरा दिया. जिससे महिला के मुंह व सिर पर गंभीर चोट लगी है. घायल महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा (Woman injured in snatching attempt by miscreants) है. वारदात का एक फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज

पढ़ें: जब तक महिला कुछ समझती सोने की चेन लेकर ऐसे फरार हुआ झपटमार

पीड़ित महिला का आईसीयू में चल रहा इलाज: मुहाना थानाधिकारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि पीड़ित महिला मीनाक्षी श्रीवास्तव मानसरोवर स्थित बालाजी विहार की रहने वाली है, जो मानसरोवर स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. पीड़ित महिला के पति अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि वह मंगलवार शाम थड़ी मार्केट स्थित दुकान पर ज्यूस पीकर स्कूटी से घर के लिए रवाना हुए थे.

पढ़ें: राजधानी में चेन स्नैचर्स का बढ़ता आतंक, पुलिस के हाथ खाली

इस दौरान जैसे एसएफएस चौराहा पार करके सुमेर नगर की तरफ घूमे, तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी पर पीछे बैठी मीनाक्षी से पर्स लूटने का प्रयास किया. मीनाक्षी ने पर्स नही छोड़ा तो बदमाश ने जोरदार झटका मारा. इधर पति को कुछ हलचल का पता चला, तब तक मीनाक्षी सड़क पर गिर गई. उसके बाद अनिल श्रीवास्तव चिल्लाए भी, लेकिन तब तक बदमाश तेजी से भाग निकले. उसके बाद उन्होंने राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को वारदात की सूचना दी.

Last Updated : Oct 5, 2022, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.