जयपुर. राजधानी में बाइक सवार स्नैचर्स का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बदमाश शहर के अलग-अलग इलाकों में चेन, पर्स व मोबाइल लूटने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है राजधानी के मुहाना थाना इलाके में. यहां एसएफएस चौराहे के पास मंगलवार शाम बाइक सवार दो लुटेरों ने पति के साथ स्कूटी पर बैठी महिला से पर्स लूटने का प्रयास किया.
महिला ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने झटका देकर महिला को स्कूटी से नीचे गिरा दिया. जिससे महिला के मुंह व सिर पर गंभीर चोट लगी है. घायल महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा (Woman injured in snatching attempt by miscreants) है. वारदात का एक फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.
पढ़ें: जब तक महिला कुछ समझती सोने की चेन लेकर ऐसे फरार हुआ झपटमार
पीड़ित महिला का आईसीयू में चल रहा इलाज: मुहाना थानाधिकारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि पीड़ित महिला मीनाक्षी श्रीवास्तव मानसरोवर स्थित बालाजी विहार की रहने वाली है, जो मानसरोवर स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. पीड़ित महिला के पति अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि वह मंगलवार शाम थड़ी मार्केट स्थित दुकान पर ज्यूस पीकर स्कूटी से घर के लिए रवाना हुए थे.
पढ़ें: राजधानी में चेन स्नैचर्स का बढ़ता आतंक, पुलिस के हाथ खाली
इस दौरान जैसे एसएफएस चौराहा पार करके सुमेर नगर की तरफ घूमे, तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी पर पीछे बैठी मीनाक्षी से पर्स लूटने का प्रयास किया. मीनाक्षी ने पर्स नही छोड़ा तो बदमाश ने जोरदार झटका मारा. इधर पति को कुछ हलचल का पता चला, तब तक मीनाक्षी सड़क पर गिर गई. उसके बाद अनिल श्रीवास्तव चिल्लाए भी, लेकिन तब तक बदमाश तेजी से भाग निकले. उसके बाद उन्होंने राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को वारदात की सूचना दी.