जयपुर. राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में सोमवार रात लापता हुई 28 वर्षीय विवाहिता का शव रात 1 बजे 110 फीट गहरे कुएं में से बरामद किया गया (Woman dead body recovered from well in Jaipur) है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया है. मृतका के भाई ने हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया है.
कालवाड़ थाना अधिकारी पन्नालाल जांगिड़ ने बताया कि कापरियावास गांव निवासी 28 वर्षीय सीता देवी सोमवार रात 10 बजे अचानक घर से लापता हो गई. जिसके बाद सीता देवी के पति ओमप्रकाश ने परिवार के सदस्यों के साथ कालवाड थाने पहुंच अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज (Missing report of woman in Jaipur) करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू ही की थी कि तभी रात 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रामीणों ने गांव के पास एक कुएं में महिला का शव होने की सूचना दी.
पढ़ें: Barmer crime news: झाड़ियों में मिला लापता महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर सिविल डिफेंस टीम व पुलिस मौके पर पहुंची. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 110 फीट गहरे कुएं में से महिला के शव को बाहर निकाला गया. शव को बाहर निकालने के बाद मृतका की शिनाख्त सीता देवी के रूप में की गई. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया.
कालवाड़ थानाधिकारी पन्ना लाल जांगिड़ ने बताया कि 28 वर्षीय विवाहिता सीता देवी की लाश कुएं में से बरामद होने के बाद मृतका के भाई कल्याण सहाय ने मंगलवार रात मृतका के पति ओमप्रकाश, ससुर रामेश्वर, देवर कमलेश, देवरानी लक्ष्मी देवी और सास विमला देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मृतका के भाई ने मृतका के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए हैं कि मृतका के साथ ससुराल पक्ष की ओर से मारपीट की जाती थी. जिसके चलते पूर्व में भी कई बार ससुराल पक्ष के लोगों से समझाइश की गई थी. सोमवार को भी मृतका के साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट की गई और उसकी हत्या करने के बाद लाश को कुएं में डाल कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है.
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के 1 घंटे बाद कुएं में मिला शव- गौरतलब है कि सोमवार रात 10 बजे मृतका सीता देवी के पति ओमप्रकाश ने कालवाड़ थाने पहुंच सीता देवी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और पुलिस कुछ कार्रवाई करती उससे पहले ही ग्रामीणों ने 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर गांव के पास एक 110 फीट गहरे कुएं में महिला का शव पड़े होने की सूचना दी. जिस पर पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद रात 1 बजे कुएं में से शव को बाहर निकाला, जिसकी शिनाख्त सीता देवी के रूप में हुई. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के 1 घंटे बाद ही सीता देवी की लाश कुएं में से बरामद होने के चलते पुलिस भी ससुराल पक्ष पर शक जाहिर कर रही है. फिलहाल पुलिस मृतका के ससुराल पक्ष से पूछताछ में जुटी हुई है और पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.