जयपुर. प्रदेश में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. शहर में नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के 250 वार्डों में चुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव में विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. इसी के तहत वन्यजीवों की देखरेख करने वाले कर्मचारी अब चुनाव ड्यूटी करेंगे. नगर निगम चुनाव में वन विभाग के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.
वहीं वन कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगने से वन्यजीवों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर के 12 कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से 8 कर्मचारी और जयपुर चिड़ियाघर से 4 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है.
जिससे टाइगर, हिप्पोपोटामस, लॉयन, भालू, जरख समेत अन्य वन्यजीवों की देखरेख करने वाले वन कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. वन विभाग के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्य जीव की देखरेख करने वाले वन कर्मी प्यारेलाल, जगदीश सैनी, छगन सिंह, तापेंद्र शर्मा, दिलीप सिंह, सुरेश चंद मीणा को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. साथ ही वन्यजीवों को खाना देने वाले ट्रेंड कर्मचारियों को भी ड्यूटी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है.
जिसके बाद नया व्यक्ति वन्यजीवों को ना तो देखरेख कर पाएगा न ही उन्हें खाना खिला पाएगा. ऐसे में वन्यजीव पर मुसीबत खड़ी हो गई है. साथ ही नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर से 2 कर्मचारी, हिप्पोपोटामस एंक्लोजर की देखरेख करने वाला एक कर्मचारी, लॉयन की देखरेख करने वाला कर्मचारी, जरख और भालू की देखरेख करने वाले कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाने लगाने के बाद वन्यजीवों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पिछले 13 महीने में करीब 7 बिग केट्स की मौत हो चुकी है तो वहीं जयपुर चिड़ियाघर में शतुरमुर्ग की मौत हो चुकी है.