जयपुर. पूर्व डीजीपी भूपेंद्र यादव को आरपीएससी का चेयरमैन बनाना गया है. इसके साथ ही प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा को आरपीएससी का सदस्य बनाया गया है. इसके साथ ही आईएएस निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य, पत्रकार जसवंत राठी और बाबूलाल कटारा को भी आरपीएससी मेंबर बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
बता दें कि अपने पद से कार्यकाल पूरा होने से पहले वीआरएस लेने वाले पूर्व डीजीपी भूपेंद्र यादव को आरपीएससी का नया चेयरमैन तो नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही एक ऐसा नाम भी आरपीएससी मेंबर में सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है, वह है कवि डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा का.
बता दें कि वह मूलत अजमेर की हैं, जो राजस्थान यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के बाद अभी गाजियाबाद में पोस्टेड हैं. इनके साथ ही सोजत से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके आईएएस निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य को भी आरपीएससी का मेंबर बनाया गया है. वहीं वरिष्ठ पत्रकार जसवंत राठी और बाबूलाल कटारा को भी आरपीएससी का सदस्य बनाया गया है.
बता दें कि पूर्व डीजीपी भूपेंद्र यादव राज्यपाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार आरपीएससी चेयरमैन पद ग्रहण करने की अवधि से 6 साल या 62 साल की आयु पूरी होने तक इन दोनों में से जो पहले होगा. उस कार्यकाल तक चेयरमैन बने रहेंगे. भूपेंद्र सिंह यादव छठवें पुलिस अधिकारी होंगे, जो आरपीएससी के चेयरमैन बने हैं. बता दें कि आरपीएससी के मौजूदा चेयरमैन दीपक उत्प्रेति का कार्यकाल 14 अक्टूबर को पूरा हो रहा है.
ये पढ़ें: अजमेर: पूर्व मेयर ने तत्कालीन आयुक्त सहित 2 अधिकारियों पर लगाए ये गंभीर आरोप
आयोग में इससे पहले भी आईपीएस और सेवानिवृत्त आईपीएस को भी अध्यक्ष पद पर लगाया जाता रहा है. रिटायर्ड आईपीएस हबीब खान आखिरी बार आयोग में पुलिस अधिकारी कोटे से अध्यक्ष बने थे. हबीब खान को 31 अगस्त 2012 को अध्यक्ष पद सौंपा गया था. इसके बाद 23 सितंबर 2014 को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे पूर्व सेवानिवृत्त आईपीएस एम एल कुमावत 28 फरवरी, 2010 से 1 जुलाई, 2011 तक इस पद पर रहे थे.