ETV Bharat / city

Suicide Case In Jaipur: पति की आत्महत्या के बाद पत्नी ने पुलिसकर्मी सहित 8 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट - suicide note is recovered after man commits suicide

राजधानी में 21 जुलाई को एक व्यक्ति ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली (Suicide Case In Jaipur) थी. मृतक की पत्नी को सुसाइड नोट मिला जिसमें मृतक ने सब इंस्पेक्टर सहित 8 लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. इस मामले पर मृतक की पत्नी ने नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

Suicide Case In Jaipur,  Suicide case in Shastri Nagar Area of Jaipur
पत्नी ने पुलिसकर्मी सहित 8 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट.
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 5:27 PM IST

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में 21 जुलाई को जहर का सेवन कर प्रमोद कुमार गर्ग नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले पर मृतक की पत्नी अनुराधा गुप्ता ने शनिवार रात एक पुलिसकर्मी सहित 8 लोगों के खिलाफ उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज (Suicide case in Shastri Nagar Area of Jaipur) करवाया है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि प्रमोद कुमार ने 21 जुलाई को विषाक्त पद्दार्थ खाकर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया था. फोन पर उसने पुलिस से मौके पर एंबुलेंस भेजने के लिए कहा. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रमोद को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया. एसएमएस अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर (man commits suicide by consuming poison in Jaipur) दिया.

पढ़ें. Ajmer Suicide Case: साथ जी न सके तो मौत को लगाया गले, प्रमी जोड़े ने सल्फास खाकर दी जान

डायरी से मिला सुसाइड नोट: पुलिस प्रकरण की जांच कर ही रही थी. इस बीच मृतक की पत्नी अनुराधा ने उसकी डायरी से सुसाइड नोट बरामद किया. नोट में करणी विहार थाने के सब इंस्पेक्टर सहित 8 लोगों के नाम लिखे हुए थे. नोट में मृतक ने बताया कि रुपयों के लेनेदेन और ब्याज समेत पैसे देने के बावजूद भी यह नामजद लोग उसे परेशान कर रहे हैं. उसने बताया कि नामजद लोगों से लगतार प्रताड़ित होने की वजह से उसने अपनी पत्नी के जेवर तक गिरवी रख दिए थे, जिसके चलते उसने लोन लिया और पैसे उन लोगों को वह देता रहा. पैसे देने के बावजूद भी नामजद लोग उसे परेशान कर रहे थे, जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया. सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी ने नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में 21 जुलाई को जहर का सेवन कर प्रमोद कुमार गर्ग नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले पर मृतक की पत्नी अनुराधा गुप्ता ने शनिवार रात एक पुलिसकर्मी सहित 8 लोगों के खिलाफ उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज (Suicide case in Shastri Nagar Area of Jaipur) करवाया है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि प्रमोद कुमार ने 21 जुलाई को विषाक्त पद्दार्थ खाकर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया था. फोन पर उसने पुलिस से मौके पर एंबुलेंस भेजने के लिए कहा. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रमोद को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया. एसएमएस अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर (man commits suicide by consuming poison in Jaipur) दिया.

पढ़ें. Ajmer Suicide Case: साथ जी न सके तो मौत को लगाया गले, प्रमी जोड़े ने सल्फास खाकर दी जान

डायरी से मिला सुसाइड नोट: पुलिस प्रकरण की जांच कर ही रही थी. इस बीच मृतक की पत्नी अनुराधा ने उसकी डायरी से सुसाइड नोट बरामद किया. नोट में करणी विहार थाने के सब इंस्पेक्टर सहित 8 लोगों के नाम लिखे हुए थे. नोट में मृतक ने बताया कि रुपयों के लेनेदेन और ब्याज समेत पैसे देने के बावजूद भी यह नामजद लोग उसे परेशान कर रहे हैं. उसने बताया कि नामजद लोगों से लगतार प्रताड़ित होने की वजह से उसने अपनी पत्नी के जेवर तक गिरवी रख दिए थे, जिसके चलते उसने लोन लिया और पैसे उन लोगों को वह देता रहा. पैसे देने के बावजूद भी नामजद लोग उसे परेशान कर रहे थे, जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया. सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी ने नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.