जयपुर. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A हटाने के साथ ही नागरिकता संशोधन कानून लाने के बाद अब केंद्र की मोदी सरकार पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का दबाव बनाया जा रहा है. ये दबाव कोई और नहीं बल्कि पर्दे के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदूवादी संगठन ही बना रहे है.
जयपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन आगामी 22 दिसंबर को एक ऐसा ही कार्यक्रम करने जा रही है. जिसके जरिए केंद्र सरकार पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने का दबाव बनाया जाएगा. कार्यक्रम मानसरोवर के सेक्टर 12 सामुदायिक केंद्र में होगा और इसमें मुख्य वक्ता के रूप में संघ के कार्यकारिणी सदस्य और विभिन्न वैचारिक संगठन संभाल रहे इंद्रेश कुमार होंगे.
पढ़ें- प्रदेश में सौर, पवन और हाइब्रिड ऊर्जा नीति 2019 जारी, 30 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. फाउंडेशन के संरक्षक और भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए इस बात पर विचार किया जाएगा कि देश में बढ़ती जनसंख्या को कम करने के लिए क्या उपाय होना चाहिए. साथ ही इसी से जुड़ा एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा. आहूजा के अनुसार इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी सोच रखने वाले मुस्लिम भी शामिल होंगे.