ETV Bharat / city

सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा? यह कौन बनेगा करोड़पति के सवाल जैसा: सतीश पूनिया

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 2:28 PM IST

भारतीय जनसंघ (Bhartiya Jansangh) के संस्थापक (Founder) महामंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (Deen Dayal Jayanti) आज शनिवार को भाजपा कार्यालय (BJP Head Office) में मनाई गई. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने पंडित उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. मीडिया से बातचीत में पूनिया ने कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर हमला भी बोला.

Jibe on Congress
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

जयपुर: भारतीय जनसंघ (Bhartiya Jansangh) के संस्थापक (Founder) महामंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद (Deen Dayal Jayanti) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस की नीति, नीयत और वर्तमान स्थिति पर विचार रखे.

Pilot-Rahul मुलाकात पर महेश जोशी का बयान- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सबके नेता, खाचरियावास बोले- मिलने का अधिकार सबको

कांग्रेस के सूट की चिंता!

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राहुल गांधी की रघु शर्मा और सचिन पायलट (Sachin Pilot) से मुलाकात पर सवाल किया गया तो पूनिया ने कटाक्ष (Satish Poonia Jibe On Congress) किया. कहा - मुझे नहीं लगता जो सूट कांग्रेसियों (Congress) ने सिलाए हैं. उसका खर्च भी निकलेगा. हो सकता है कि किसी टेलर का तो उधार ही बाकी रह जाए.

यह कौन बनेगा करोड़पति के सवाल जैसा

2023 आई कांग्रेस गई

कांग्रेस पार्टी के सूट रूपी अरमानों पर तो पानी ही फिरेगा. 2023 के बाद तो कांग्रेस का खात्मा तय है. इसलिए इन सब चीजों की आवश्यकता भी नहीं रहेगी. मंत्रिमंडल का विस्तार कांग्रेस (Congress) का अंदरूनी मामला. लेकिन दुख इस बात का है कि उनकी अंदरूनी राजनीति का राजस्थान की गवर्नेंस (Governance) पर असर पड़ा है. आज प्रदेश में अराजकता का माहौल है. उसका कारण भी यही है.

REET Exam: ठग के साथ दिखे बहरोड़ विधायक, फोटो वायरल.. पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने लगाए संगीन आरोप, बोले- अपराधी हैं वो

मुख्यमंत्री को सिर्फ अपनी फिक्र

पूनिया ने कहा कि आज कानून व्यवस्था की स्थिति इसलिए कमजोर है. क्योंकि कोई पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं है. सारा वजन मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर ले रखा है. वे घर से निकलते भी नहीं है. उन्हें बाकि कोई फिक्र नहीं. सिर्फ अपनी कुर्सी की फिक्र है. जो कुर्सी की फिक्र ज्यादा करता है. वह जनता का भला नहीं कर सकता है. यह कौन बनेगा करोड़पति जैसा सवाल है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कब होगा. यह सवाल अभी तक सवाल ही है.

नेहरू को किया याद!

सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि देश की राजनीति में एक समय था जब कांग्रेस और नेहरूजी की तूती बोलती थी. उस जमाने में जनसंघ जैसा संगठन खड़ा करना उपहास का कारण हो सकता था. तीन प्रतिशत वोट और तीन लोकसभा सीटों से शुरुआत हुई. लेकिन इस बात का इतिहास साक्षी है कि राष्ट्रवाद के मूलमंत्र पर अपने जीवन को आहूत करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे और उनका साथ दिया संस्थापक महामंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने.

अंत्योदय से जनता को मिला लाभ

पूनिया (Satish Poonia) ने इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय (Deendayal Upadhyay) की समाज के लिए किए गए काम को याद किया. अंत्योदय का जिक्र किया. कहा- जिन्होंने अंत्योदय (Antyodaya) का नारा दिया. वही अंत्योदय उनकी वाणी और लेखनी से इतना प्रबल हुआ कि अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Bajpai) के नेतृत्व में जब हमारी सरकार बनी तो समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के भले की नीतियां बनी. उन्हीं नीतियों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. चाहे राममंदिर निर्माण का मामला हो या धारा 370 खत्म करने का मामला. यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि है.

जयपुर: भारतीय जनसंघ (Bhartiya Jansangh) के संस्थापक (Founder) महामंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद (Deen Dayal Jayanti) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस की नीति, नीयत और वर्तमान स्थिति पर विचार रखे.

Pilot-Rahul मुलाकात पर महेश जोशी का बयान- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सबके नेता, खाचरियावास बोले- मिलने का अधिकार सबको

कांग्रेस के सूट की चिंता!

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राहुल गांधी की रघु शर्मा और सचिन पायलट (Sachin Pilot) से मुलाकात पर सवाल किया गया तो पूनिया ने कटाक्ष (Satish Poonia Jibe On Congress) किया. कहा - मुझे नहीं लगता जो सूट कांग्रेसियों (Congress) ने सिलाए हैं. उसका खर्च भी निकलेगा. हो सकता है कि किसी टेलर का तो उधार ही बाकी रह जाए.

यह कौन बनेगा करोड़पति के सवाल जैसा

2023 आई कांग्रेस गई

कांग्रेस पार्टी के सूट रूपी अरमानों पर तो पानी ही फिरेगा. 2023 के बाद तो कांग्रेस का खात्मा तय है. इसलिए इन सब चीजों की आवश्यकता भी नहीं रहेगी. मंत्रिमंडल का विस्तार कांग्रेस (Congress) का अंदरूनी मामला. लेकिन दुख इस बात का है कि उनकी अंदरूनी राजनीति का राजस्थान की गवर्नेंस (Governance) पर असर पड़ा है. आज प्रदेश में अराजकता का माहौल है. उसका कारण भी यही है.

REET Exam: ठग के साथ दिखे बहरोड़ विधायक, फोटो वायरल.. पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने लगाए संगीन आरोप, बोले- अपराधी हैं वो

मुख्यमंत्री को सिर्फ अपनी फिक्र

पूनिया ने कहा कि आज कानून व्यवस्था की स्थिति इसलिए कमजोर है. क्योंकि कोई पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं है. सारा वजन मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर ले रखा है. वे घर से निकलते भी नहीं है. उन्हें बाकि कोई फिक्र नहीं. सिर्फ अपनी कुर्सी की फिक्र है. जो कुर्सी की फिक्र ज्यादा करता है. वह जनता का भला नहीं कर सकता है. यह कौन बनेगा करोड़पति जैसा सवाल है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कब होगा. यह सवाल अभी तक सवाल ही है.

नेहरू को किया याद!

सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि देश की राजनीति में एक समय था जब कांग्रेस और नेहरूजी की तूती बोलती थी. उस जमाने में जनसंघ जैसा संगठन खड़ा करना उपहास का कारण हो सकता था. तीन प्रतिशत वोट और तीन लोकसभा सीटों से शुरुआत हुई. लेकिन इस बात का इतिहास साक्षी है कि राष्ट्रवाद के मूलमंत्र पर अपने जीवन को आहूत करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे और उनका साथ दिया संस्थापक महामंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने.

अंत्योदय से जनता को मिला लाभ

पूनिया (Satish Poonia) ने इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय (Deendayal Upadhyay) की समाज के लिए किए गए काम को याद किया. अंत्योदय का जिक्र किया. कहा- जिन्होंने अंत्योदय (Antyodaya) का नारा दिया. वही अंत्योदय उनकी वाणी और लेखनी से इतना प्रबल हुआ कि अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Bajpai) के नेतृत्व में जब हमारी सरकार बनी तो समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के भले की नीतियां बनी. उन्हीं नीतियों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. चाहे राममंदिर निर्माण का मामला हो या धारा 370 खत्म करने का मामला. यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.