ETV Bharat / city

प्रदेश के सियासी घटनाक्रम में रविवार के दिन क्या कुछ रहा खास, देखें- ये स्पेशल रिपोर्ट... - सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान में जारी सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच उपजी वर्चस्व की लड़ाई, अब पार्टी की लड़ाई बन चुकी है. इस बीच रविवार को क्या कुछ रहा खास देखें इस रिपोर्ट में.

jaipur news, etv bharat hindi news
राजस्थान सियासी हलचल
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 10:43 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है. प्रदेश की राजनीति हर वक्त नया मोड़ ले रही है. प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच उपजी वर्चस्व की लड़ाई, अब पार्टी की लड़ाई बन चुकी है. एक ओर पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट शांत होकर सब कुछ देख रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के व्यवहार में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. कभी वह आक्रामक हो जाते हैं तो कभी बागी विधायकों के प्रति नरम रूख अपनाते हैं.

इस संघर्ष के बीच गहलोत द्वारा भाजपा को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है. उनका कहना है कि ये सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है. वहीं बसपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों के भविष्य का फैसला भी जल्द ही होने वाला है. पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की और अब भाजपा भी उसी के नक्शे कदम पर चल रही है. भाजपा के कई विधायक इस समय गुजरात में हैं.

CM गहलोत का बयान, कहा- 11और 14 अगस्त को अंतिम विजय सरकार की होगी

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जयपुर से जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत ने BJP विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब भाजपा की पोल खुल गई है. साथ ही उन्होंने फोन टैंपिग को लेकर कहा कि यह सब षड्यंत्र का हिस्सा है.

सीएम अशोक गहलोत का बयान

गहलोत का सभी विधायकों के नाम खुला पत्र

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने रविवार को प्रदेश के सभी विधायकों को खुला पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने विधायकों से जनता की आवाज सुनने और लोकतंत्र को बचाने का आग्रह किया.

सीएम के पत्र पर भाजपा के दिग्गजों की तीखी प्रतिक्रिया

प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. नेताओं की बयानबाजी ने सियासी कटुता को और बढ़ा दिया है. इस बीच प्रदेश में भाजपा के दिग्गजों ने सूबे के मुखिया अशोक गहलोत पर तीखा प्रहार किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जब व्यक्ति के चारों तरफ से दरवाजे बंद हो जाते हैं, तब घोर निराशा और हताशा होती है.

सतीश पूनिया का बयान

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का BJP पर निशाना

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. जैसलमेर के बॉर्डर होम गार्ड ग्राउंड में पौधरोपण कार्यक्रम के बाद पीसीसी चीफ ने मीडिया से बातचीत में भाजपा की बाड़ेबंदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो हमारी बाड़ेबंदी करते थे वो आज खुद ऐसा क्यूं कर रहं हैं.

गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

राजेंद्र गुढ़ा को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने ली चुटकी

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ अब भी सियासी अंदाज में गुढ़ा पर कांग्रेस की बाड़ेबंदी से बाहर निकलने के लिए डोरे डाल रहे हैं. राठौड़ ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस का ढहता हुआ किला है इसलिए गुढ़ा जी आप निकल आओ तो बड़ा अच्छा होगा.

राजेंद्र राठौड़ का बयान

जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है. प्रदेश की राजनीति हर वक्त नया मोड़ ले रही है. प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच उपजी वर्चस्व की लड़ाई, अब पार्टी की लड़ाई बन चुकी है. एक ओर पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट शांत होकर सब कुछ देख रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के व्यवहार में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. कभी वह आक्रामक हो जाते हैं तो कभी बागी विधायकों के प्रति नरम रूख अपनाते हैं.

इस संघर्ष के बीच गहलोत द्वारा भाजपा को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है. उनका कहना है कि ये सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है. वहीं बसपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों के भविष्य का फैसला भी जल्द ही होने वाला है. पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की और अब भाजपा भी उसी के नक्शे कदम पर चल रही है. भाजपा के कई विधायक इस समय गुजरात में हैं.

CM गहलोत का बयान, कहा- 11और 14 अगस्त को अंतिम विजय सरकार की होगी

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जयपुर से जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत ने BJP विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब भाजपा की पोल खुल गई है. साथ ही उन्होंने फोन टैंपिग को लेकर कहा कि यह सब षड्यंत्र का हिस्सा है.

सीएम अशोक गहलोत का बयान

गहलोत का सभी विधायकों के नाम खुला पत्र

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने रविवार को प्रदेश के सभी विधायकों को खुला पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने विधायकों से जनता की आवाज सुनने और लोकतंत्र को बचाने का आग्रह किया.

सीएम के पत्र पर भाजपा के दिग्गजों की तीखी प्रतिक्रिया

प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. नेताओं की बयानबाजी ने सियासी कटुता को और बढ़ा दिया है. इस बीच प्रदेश में भाजपा के दिग्गजों ने सूबे के मुखिया अशोक गहलोत पर तीखा प्रहार किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जब व्यक्ति के चारों तरफ से दरवाजे बंद हो जाते हैं, तब घोर निराशा और हताशा होती है.

सतीश पूनिया का बयान

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का BJP पर निशाना

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. जैसलमेर के बॉर्डर होम गार्ड ग्राउंड में पौधरोपण कार्यक्रम के बाद पीसीसी चीफ ने मीडिया से बातचीत में भाजपा की बाड़ेबंदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो हमारी बाड़ेबंदी करते थे वो आज खुद ऐसा क्यूं कर रहं हैं.

गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

राजेंद्र गुढ़ा को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने ली चुटकी

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ अब भी सियासी अंदाज में गुढ़ा पर कांग्रेस की बाड़ेबंदी से बाहर निकलने के लिए डोरे डाल रहे हैं. राठौड़ ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस का ढहता हुआ किला है इसलिए गुढ़ा जी आप निकल आओ तो बड़ा अच्छा होगा.

राजेंद्र राठौड़ का बयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.