जयपुर. देश में 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद ईटीवी भारत की टीम जयपुर में मौजूद पाकिस्तान से आए विस्थापित हिंदू शरणार्थियों के घरों पर हालात का जायजा लेने पहुंची. लेकिन इन विस्थापित परिवारों के पास खाने के लाले पड़े हुए हैं.
बता दें कि बीते 9 अप्रैल को प्रदेश की गहलोत सरकार ने पाक से आए विस्थापितों से वादे किए थे. सरकार ने कहा था कि पाक विस्थापित परिवारों को भी कच्चा राशन और खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी. लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम वहां जायजा लेने पहुंची तो हकीकत इसके उल्ट नजर आया.
यह भी पढ़ेंः मरीजों को लौटाने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होगी : हर्षवर्धन
पाकिस्तान विस्थापितों के लिए काम करने वाले संगठनों के मुताबिक उन्हें कच्चा राशन दिलाने के लिए सरकार की ओर से दृढ़ इच्छाशक्ति नजर नहीं आती है. हालांकि जयपुर के कुछ परिवारों को कच्चा राशन देने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके तहत पालड़ी मीणा और जामडोली में 5 किलो आटा और आधा किलो दाल इन परिवारों को दी गई. जिसे पाकिस्तान विस्थापितों के लिए नाकाफी बताया गया.
वहीं निमित्तेकम संस्थान के संस्थापक जय आहूजा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से बात हुई थी. सभी का रिस्पांस पहले दिन बहुत पाजिटिव था. उन लोगों ने एक आरएएस अधिकारी को इस कार्य में सहायता के लिए नियुक्त किया है. लेकिन उनका कोई रिस्पांस नहीं है.