जयपुर. प्रदेश सरकार ने अनलॉक में छूट का दायरा बढ़ाया है. साथ ही वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सख्ती भी बरती जा रही है. शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू है. ऐसे में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बाजारों को भी बंद रखा गया है. मेडिकल, फल सब्जी, दूध और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही खोलने की अनुमति दी गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. तेज कड़ी धूप में पुलिस के जवान और अधिकारी ड्यूटी कर रहे हैं. शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी की गई है.
प्रत्येक नाकाबंदी पॉइंट्स पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. गैर अनुमत श्रेणी में घूमने वालों और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
पढ़ें- यहां रिकाॅर्ड वैक्सीनेशन...एक दिन में 1 लाख 35 हजार से अधिक लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान गैर अनुमत श्रेणी में आने वाली दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही. अगर कोई गैर अनुमत श्रेणी में आने वाले दुकानदार दुकान खोलते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. वाहनों के जुर्माने और चालान किए जा रहे हैं. इसके साथ ही बिना मास्क घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस गाइडलाइन की पालना के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है. लोगों से समझाइश की जा रही है कि बिना वजह बाहर नहीं घूमे मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.
जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड-93 में 90 फीसदी लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है. सरकार की ओर से वैक्सीनेशन में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार के इस अभियान में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग अच्छा मिल रहा है. जिसका असर जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड 93 में देखने को मिला, जहां वैक्सीन के दायरे में आने वाले 90 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगवाई जा चुकी है.
पढ़ें- जयपुर: हेरिटेज क्षेत्र में मानसून से पहले गंदी गलियां साफ करने के निर्देश
वार्ड पार्षद नीरज अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक रफीक खान और सीएमएचओ की मदद से पहले 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विशेष कैंप आयोजित कर वैक्सीनेट किया गया. उसके बाद 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीनेट किया गया, जिसमें आज अंतिम कैंप लगाया गया.
जयपुर के चौमूं उपखंड में बिजली चोरी पर कार्रवाई
राजधानी जयपुर के चौमूं उपखंड में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता हरिओम शर्मा के निर्देश पर शनिवार को निगम ने एक विशेष अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
अधिशासी अधिकारी केके पारीक के नेतृत्व में विजिलेंस की अलग-अलग टीमों ने उपखंड के 26 स्थानों पर छापे मार कार्रवाई की, जहां तकरीबन 20 लाख रुपयों की बिजली चोरी पकड़ी गई है. उपखंड के लोहरवाड़ा, खेजरोली, उदयपुरिया, निवाणा गांव में बिजली चोरों के खिलाफ विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है.