जयपुर. प्रदेश के मुख्य शहरों के तापमान की बात की जाए तो, ज्यादातर शहरों में सूर्य देव के तीखे तेवर से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच में बना हुआ है. वहीं सोमवार को प्रदेश के मुख्य शहरों में सर्वाधिक तापमान की बात करें, तो बाड़मेर जिले में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है.
बता दें कि सोमवार को बाड़मेर जिले में दिन का तापमान 36.8 डिग्री दर्ज किया गया है. जयपुर के तापमान में भी 2 डिग्री की उछाल भी देखने को मिली है. जहां रविवार को राजधानी में दिन का तापमान 31 डिग्री पर बना हुआ था. वहीं सोमवार को जयपुर के तापमान में 2 डिग्री की उछाल हुई और राजधानी का तापमान 33 डिग्री पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में आज मौसम शुष्क रहने का अनुमान, तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी
साथ ही रात के तापमान की बात करें तो, अब रात के तापमान में भी उछाल देखने को मिली है. ज्यादातर शहरों का तापमान 20 डिग्री या उसके ऊपर ही दर्ज किया गया है. सोमवार रात को सर्वाधिक तापमान की बात करें तो, सर्वाधिक तापमान जैसलमेर जिले में 22 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही राजधानी में भी सोमवार रात को तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया है, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
वहीं प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, सीकर, अलवर, दौसा और भरतपुर सहित 1-2 स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग का मानना है कि 1 से 3 मार्च के बीच प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.