जयपुर. तापमान में लगातार बदलाव के बाद बुधवार को भी तापमान में गिरावट देखने को मिली. जहां बुधवार को अलसुबह से ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान खुला रहा तो, वहीं दिन में बारां और उसके आसपास बादल छाए रहे. उसके बाद दोपहर में तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया, जिसके कारण तेज ठंडी हवाएं भी चलने लगी.
वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 दिन प्रदेश में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश में सबसे कम तापमान की बात की जाए तो, प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू में बुधवार रात तापमान 1.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं सीकर के फतेहपुर में तापमान 2.4 डिग्री रहा. इसके साथ ही करौली की बात की जाए तो बुधवार के दिन करौली में भी जमकर बादल बरसे और वहां पर तापमान में भारी गिरावट भी देखने को मिली. जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश शहरों के तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: जेके लोन अस्पताल से कुछ सुकून भरी खबर, जनवरी माह में शिशुओं की मौत का औसत रह गया आधा
कुछ ऐसा रहा मौसम का मिजाज...
- बुधवार अलसुबह से ही पाली, फतेहपुर, श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाया रहा
- फतेहपुर में विजिबिलिटी (दृश्यता) 15 फीट रही
- सड़कों पर वाहन धीरे-धीरे रेंगकर चलते रहे
- प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग के अनुसार कोटा में भी हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है
- जयपुर की बात की जाए तो, बुधवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे, जिससे राजधानी में तेज शीतलहर का दौर रहा. ठिठुरन वाली सर्दी एक बार फिर देखने को मिली
- प्रदेश के दिन के तापमान की बात की जाए तो दिन का सबसे अधिक तापमान उदयपुर में 21.8 डिग्री दर्ज किया गया
- हालांकि मंगलवार को जहां प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक शहरों का तापमान 20 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था, तो बुधवार को दिन दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली
- सबसे अधिक तापमान की गिरावट की बात की जाए तो, जैसलमेर में 6. 7 डिग्री देखने को मिली
यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ : डॉक्टर-एसडीएम की तू-तू, मैं-मैं!, VIDEO VIRAL
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी...
प्रदेश के मौसम विभाग की बात करें तो, विभाग ने एक बार फिर 18 जनवरी तक प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अलवर ,दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में तेज घना कोहरा छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है.