ETV Bharat / city

Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में मंडरा रहे बादल, पाली में बरसे झमाझम

राजस्थान में मानसून (monsoon in rajasthan) का प्रवेश हो गया है. इससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग (weather department) ने प्रदेश के 12 जिलों में मेघगर्जना के साथ वज्रपात (thunder) होने की आशंका जारी की है.

Weather Update, jaipur news
Weather Update राजस्थान के इन जिलों में मंडरा रहे बादल
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 2:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसून के प्रवेश के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि मानसून पूरी तरह सक्रिय अभी नहीं हुआ है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों में मेघगर्जना के साथ वज्रपात होने की आशंका है.

ये अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग क्षेत्र में हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है. वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में 30 से 40 किमी रफ्तार से हवाएं चलेंगी. प्रदेश के 12 जिलों में आज सैटेलाइट तस्वीरें देखने पर बादल दिखाई दे रहे हैं. जहां बारिश होने की पूरी संभावनाएं बन रही हैं. बारिश हल्की और मध्य दर्जे की हो सकती है.

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा नेताओं ने किया योग, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

मंगलवार को मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद भी कुछ दिन तक शुस्क रहने के साथ साथ गर्मी बढ़ेगी, जिससे की मानसून सक्रिय होने में मदद मिलेगी.

रविवार को इन हिस्सों में हुई बारिश

प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून दो दिन से ठहरा हुआ है. मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से ही गुजर रही है, लेकिन इसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. रविवार को राजधानी जयपुर के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात हुई.

बाली क्षेत्र के देवाधड़ा बांध में पानी की आवक शुरू

पाली शहर सहित जिलेभर में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. सोमवार सुबह से पाली जिले के सभी हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. उसके चलते पाली में मौसम भी काफी सुहावना हो चुका है. पिछले 3 दिनों से यह पाली में हो रही बूंदाबांदी और उसके बाद निकल रही धूप के कारण उमस की काफी समस्या बढ़ गई थी, लेकिन सोमवार सुबह से जिले के विभिन्न हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश के चलते पाली के तापमान में काफी गिरावट महसूस की गई है. जिससे लोगों को भी काफी राहत मिली है. वहीं सोमवार सुबह से हो रही बारिश के चलते गोडवाड़ के कई नदी नालों में पानी की आवक शुरू हो चुकी है. इस क्षेत्र के सबसे बड़े देवा धड़ा बांध में भी पानी की आवक तेजी से हो रही है.

यह भी पढ़ें- International Yoga Day 2021: BSF जवानों ने ऊंटों पर दिखाए योगासन के अद्भुत करतब

किसानों के चेहरे खिले

वहीं मौसम विभाग की साइड की माने तो आप पाली में प्रतिदिन मौसम इसी प्रकार से रहने वाला है. प्री मानसून की दस्तक के चलते किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. इस बार समय से पहले आए मानसून के कारण किसान इस बार अच्छे जमाने की उम्मीद कर रहे हैं और समय पर अपने खेतों में बुवाई कर रहे हैं. वहीं जिले भर में बारिश की निगरानी रखने के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से ही कंट्रोल रूम स्थापित भी कर दिया गया है. इस कंट्रोल रूम की ओर से जिले भर की बारिश एवं बारिश से होने वाली आपदा पर हर समय नजर रखी जाएगी.

जयपुर. राजस्थान में मानसून के प्रवेश के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि मानसून पूरी तरह सक्रिय अभी नहीं हुआ है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों में मेघगर्जना के साथ वज्रपात होने की आशंका है.

ये अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग क्षेत्र में हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है. वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में 30 से 40 किमी रफ्तार से हवाएं चलेंगी. प्रदेश के 12 जिलों में आज सैटेलाइट तस्वीरें देखने पर बादल दिखाई दे रहे हैं. जहां बारिश होने की पूरी संभावनाएं बन रही हैं. बारिश हल्की और मध्य दर्जे की हो सकती है.

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा नेताओं ने किया योग, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

मंगलवार को मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद भी कुछ दिन तक शुस्क रहने के साथ साथ गर्मी बढ़ेगी, जिससे की मानसून सक्रिय होने में मदद मिलेगी.

रविवार को इन हिस्सों में हुई बारिश

प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून दो दिन से ठहरा हुआ है. मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से ही गुजर रही है, लेकिन इसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. रविवार को राजधानी जयपुर के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात हुई.

बाली क्षेत्र के देवाधड़ा बांध में पानी की आवक शुरू

पाली शहर सहित जिलेभर में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. सोमवार सुबह से पाली जिले के सभी हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. उसके चलते पाली में मौसम भी काफी सुहावना हो चुका है. पिछले 3 दिनों से यह पाली में हो रही बूंदाबांदी और उसके बाद निकल रही धूप के कारण उमस की काफी समस्या बढ़ गई थी, लेकिन सोमवार सुबह से जिले के विभिन्न हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश के चलते पाली के तापमान में काफी गिरावट महसूस की गई है. जिससे लोगों को भी काफी राहत मिली है. वहीं सोमवार सुबह से हो रही बारिश के चलते गोडवाड़ के कई नदी नालों में पानी की आवक शुरू हो चुकी है. इस क्षेत्र के सबसे बड़े देवा धड़ा बांध में भी पानी की आवक तेजी से हो रही है.

यह भी पढ़ें- International Yoga Day 2021: BSF जवानों ने ऊंटों पर दिखाए योगासन के अद्भुत करतब

किसानों के चेहरे खिले

वहीं मौसम विभाग की साइड की माने तो आप पाली में प्रतिदिन मौसम इसी प्रकार से रहने वाला है. प्री मानसून की दस्तक के चलते किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. इस बार समय से पहले आए मानसून के कारण किसान इस बार अच्छे जमाने की उम्मीद कर रहे हैं और समय पर अपने खेतों में बुवाई कर रहे हैं. वहीं जिले भर में बारिश की निगरानी रखने के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से ही कंट्रोल रूम स्थापित भी कर दिया गया है. इस कंट्रोल रूम की ओर से जिले भर की बारिश एवं बारिश से होने वाली आपदा पर हर समय नजर रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.