जयपुर. प्रदेश में हल्की सर्दी का मौसम शुरू हुए करीब 15 दिन से ज्यादा बीत चुका है. लेकिन अभी भी नवंबर में सर्दी जैसा मौसम देखने को नहीं मिल रहा है. इसके बावजूद प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम की बारिश हो रही है. जिससे किसान खासे परेशान है. इससे किसान की फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है. बीते दिन भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है.
जहां शनिवार को जैसलमेर में चने के आकार के ओले देखने को मिले थे तो वहीं रविवार के दिन जैसलमेर और बीकानेर में हल्की बरसात देखी गई. इसके साथ ही बारां में भी बादल जमकर बरसे. वहीं दूसरी ओर राजधानी में भी रविवार को दिन भर आसमान में धूल के कण छाए रहे.
बता दें कि जयपुर में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का असर राजधानी में भी देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में प्रदूषण का स्तर बढ़कर 226 तक हो गया. जो कि 200 से नीचे ही होना चाहिए था. बेमौसम हो रही बारिश की वजह से अब किसान भी परेशान हो गए हैं. ऐसे में किसान की फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के कोटा, उदयपुर, चूरू, अलवर , झालावाड़ , बारां में तेज हवाओं के साथ बारिश चलने की संभावना भी जताई है.
बीते 24 घंटे में यहां हुई बारिश
स्थान | दर्ज बारिश (एमएम में) |
पिलानी | 9.8 |
जैसलमेर | 24.6 |
चूरू | 2.2 |
बीकानेर | 11.2 |