ETV Bharat / city

ये कैसा मौसम, न मान रहा और न सुन रहा, नवंबर में भी बरस रहा

प्रदेश में इस बार मौसम का मिजाज अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है. इस बार मौसम ने कई रिकॉर्ड बनाने के साथ ही बदलाव भी किए. इसके साथ ही अक्टूबर और नवंबर में बेमौसम बारिश तो नवंबर में भी दिन का पारा 35 डिग्री के पार ही नजर आया. मानसून की विदाई के बाद भी बारिश व बूंदाबांदी हो चुकी है. कई किसान अब इस बेमौसम बारिश से परेशान हो चुके हैं और इस दौर के थमने का प्रार्थना कर रहे हैं. इस बीच बीते दिन भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है.

Weather in rajasthan in rajasthan, rains in rajasthan also in november, weather news, मौसम की खबर, जयपुर में बारिश की खबर, News of rain in Jaipur
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 10:34 AM IST

जयपुर. प्रदेश में हल्की सर्दी का मौसम शुरू हुए करीब 15 दिन से ज्यादा बीत चुका है. लेकिन अभी भी नवंबर में सर्दी जैसा मौसम देखने को नहीं मिल रहा है. इसके बावजूद प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम की बारिश हो रही है. जिससे किसान खासे परेशान है. इससे किसान की फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है. बीते दिन भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है.

प्रदेश में गुलाबी ठंडक के बीच बेमौसम बारिश

जहां शनिवार को जैसलमेर में चने के आकार के ओले देखने को मिले थे तो वहीं रविवार के दिन जैसलमेर और बीकानेर में हल्की बरसात देखी गई. इसके साथ ही बारां में भी बादल जमकर बरसे. वहीं दूसरी ओर राजधानी में भी रविवार को दिन भर आसमान में धूल के कण छाए रहे.

पढ़ेंः IIT दिल्ली के 50वें दीक्षांत समारोह में ISRO चीफ ने की शिरकत, कहा- चंद्रयान- 2 के लिए प्रयास अभी भी जारी

बता दें कि जयपुर में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का असर राजधानी में भी देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में प्रदूषण का स्तर बढ़कर 226 तक हो गया. जो कि 200 से नीचे ही होना चाहिए था. बेमौसम हो रही बारिश की वजह से अब किसान भी परेशान हो गए हैं. ऐसे में किसान की फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के कोटा, उदयपुर, चूरू, अलवर , झालावाड़ , बारां में तेज हवाओं के साथ बारिश चलने की संभावना भी जताई है.

बीते 24 घंटे में यहां हुई बारिश

स्थान दर्ज बारिश (एमएम में)
पिलानी 9.8
जैसलमेर 24.6
चूरू 2.2
बीकानेर 11.2

जयपुर. प्रदेश में हल्की सर्दी का मौसम शुरू हुए करीब 15 दिन से ज्यादा बीत चुका है. लेकिन अभी भी नवंबर में सर्दी जैसा मौसम देखने को नहीं मिल रहा है. इसके बावजूद प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम की बारिश हो रही है. जिससे किसान खासे परेशान है. इससे किसान की फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है. बीते दिन भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है.

प्रदेश में गुलाबी ठंडक के बीच बेमौसम बारिश

जहां शनिवार को जैसलमेर में चने के आकार के ओले देखने को मिले थे तो वहीं रविवार के दिन जैसलमेर और बीकानेर में हल्की बरसात देखी गई. इसके साथ ही बारां में भी बादल जमकर बरसे. वहीं दूसरी ओर राजधानी में भी रविवार को दिन भर आसमान में धूल के कण छाए रहे.

पढ़ेंः IIT दिल्ली के 50वें दीक्षांत समारोह में ISRO चीफ ने की शिरकत, कहा- चंद्रयान- 2 के लिए प्रयास अभी भी जारी

बता दें कि जयपुर में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का असर राजधानी में भी देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में प्रदूषण का स्तर बढ़कर 226 तक हो गया. जो कि 200 से नीचे ही होना चाहिए था. बेमौसम हो रही बारिश की वजह से अब किसान भी परेशान हो गए हैं. ऐसे में किसान की फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के कोटा, उदयपुर, चूरू, अलवर , झालावाड़ , बारां में तेज हवाओं के साथ बारिश चलने की संभावना भी जताई है.

बीते 24 घंटे में यहां हुई बारिश

स्थान दर्ज बारिश (एमएम में)
पिलानी 9.8
जैसलमेर 24.6
चूरू 2.2
बीकानेर 11.2
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश लोक गुलाबी सर्दी का मौसम शुरू हुए करीब 15 दिन से ज्यादा बीत चुका है ,, लेकिन तेज सर्दी देखने को नहीं मिल रही है,, इसके बावजूद प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम की बारिश हो रही है,, जिससे किसान काफी परेशान है ,, और किसान की फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है,, बीते दिन भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है,,


Body:जयपुर-- राजस्थान प्रदेश में गुलाबी ठंड शुरू हुए करीब 15 दिन बीत चुके हैं,, लेकिन तेज सर्दी देखने को नहीं मिल रही है,, लेकिन अब गुलाबी ठंड के साथ बेमौसम की बारिश बरसना शुरू हो चुकी है,, जहां शनिवार को जैसलमेर मैं चने के आकार के ओले देखने को मिले थे ,, तो वहीं अब रविवार के दिन जैसलमेर व बीकानेर में हल्की बरसात देखी गई,, इसके साथ ही बारां मैं भी जमकर बादल बरसे ,, वहीं दूसरी ओर राजधानी जयपुर में भी रविवार के दिन दिन भर आसमान में धूल के कण छाए रहे,, जयपुर में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता गया,, दिल्ली में बढ़ रहे लगातार प्रदूषण का असर राजधानी जयपुर में भी बना हुआ है,, राजधानी जयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़कर 226 तक हो गया ,, जो कि 200 से नीचे ही होना चाहिए था,, वह भी मौसम के हो रही बारिश की वजह से अब किसान भी परेशान हो गए हैं,, ऐसे में किसान की फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है ,, वही मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के कोटा, उदयपुर, चूरू, अलवर , झालावाड़ , बारां मैं तेज हवाओं के साथ बारिश चलने की संभावना भी जताई है,, वहीं कई इलाकों में बारिश की वजह से अब ठंडक तेज भी हो गई है,,

बीते 24 घंटे में यहां हुई बारिश (मि मि )

पिलानी 9.8

जैसलमेर 24. 6

बीकानेर 11.2

चूरू 2. 2





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.