ETV Bharat / city

मानसून के प्रवेश के साथ 48 घंटे में बदला राजस्थान में मौसम, प्रदेश के 30 फीसदी हिस्सों में मौसम सुहाना

राजस्थान के वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने लगी है. मानसून आने के बाद बारिश से राजस्थान के 30 फ़ीसदी हिस्से में मौसम सुहाना हो चुका है. कई इलाकों में काले बादल छाने से हवाओं में भी ठंडक बढ़ गई है.

मानसून, राजस्थान में बारिश , मौसम समाचार, राजस्थान में मौसम, monsoon,  rain in rajasthan,  weather news,  Weather in Rajasthan, Jaipur News
मानसून आते ही मौसम सुहाना हुआ
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 12:13 AM IST

जयपुर. बांसवाड़ा उदयपुर के रास्ते प्रदेश में 18 जून को मानसून ने प्रवेश किया था और 48 घंटे में प्रदेश के 30 फ़ीसदी हिस्से पर मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. राजधानी जयपुर में सुबह से ही सूरज के साथ बादलों की लुकाछिपी का दौर जारी रहा. आसमान में काले बादल छाए रहे और तेज हवाएं भी चल रहीं हैं. इसके चलते तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट भी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के एक दर्जन जिलों में चेतावनी भी जारी की है.

मानसून आने के बाद बारिश से राजस्थान के 30 फ़ीसदी हिस्से में मौसम सुहाना हो चुका है. भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिल चुकी है. तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 3 जून को देश में मानसून ने प्रवेश किया और तेजी से आगे बढ़ने लगा है. मानसून के प्रवेश के 17 दिन के अंदर ही देश के कई राज्यों में तेज बारिश भी दर्ज की गई है. प्रदेश में करीब सभी जिलों में मानसून 10 दिन पहले ही प्रवेश कर चुका है. 48 घंटों में 30 फ़ीसदी राजस्थान पर मानसून छा गया है.

मानसून आते ही मौसम सुहाना हुआ

पढ़ें: Rajasthan Monsoon Update: मानसून सक्रिय होने से कम हुआ गर्मी का सितम, इन जिलों में तीन मिमी तक हुई बारिश

बांसवाड़ा, उदयपुर के रास्ते राजस्थान में मानसून का प्रवेश हुआ है. मानसून के साथ पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मौसम सुहावना बना हुआ है. हल्की धूल भरी आंधी और रिमझिम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, तो वहीं पूर्वी राजस्थान में भी कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. मानसून के चलते जहां पश्चिमी राजस्थान में मध्यम बारिश दर्ज की गई, तो वहीं पूर्वी राजस्थान में पूरे दिन बादलों की आवाजाही के साथ मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. तापमान में भी दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो मानसून के सक्रिय होने के दूसरे दिन से ही राजधानी जयपुर में धूल भरी आंधी का दौर देखने को मिल रहा है. तेज हवाओं के चलते आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है. आज सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही का दौर भी जारी है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, तापमान में भी गिरावट जारी है. बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश प्रतापगढ़ में 62 मिलीमीटर दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में 1 दर्जन से अधिक जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से जयपुर, दोसा, अलवर, नागौर, अजमेर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, झुंझुनू और जयपुर शहर और आसपास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली और तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

मानसून, राजस्थान में बारिश , मौसम समाचार, राजस्थान में मौसम, monsoon,  rain in rajasthan,  weather news,  Weather in Rajasthan, Jaipur News
नीमकाथाना में भी बारिश

नीमकाथाना में भी झमाझम बारिश

वहीं, सीकर जिले के नीमकाथाना में भी रविवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, रविवार को हुई बारिश में अंडरपास में पानी भरने से बालाजी नगर अंडरपास में एक कार फंस गई, जिसको ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया.

जयपुर. बांसवाड़ा उदयपुर के रास्ते प्रदेश में 18 जून को मानसून ने प्रवेश किया था और 48 घंटे में प्रदेश के 30 फ़ीसदी हिस्से पर मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. राजधानी जयपुर में सुबह से ही सूरज के साथ बादलों की लुकाछिपी का दौर जारी रहा. आसमान में काले बादल छाए रहे और तेज हवाएं भी चल रहीं हैं. इसके चलते तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट भी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के एक दर्जन जिलों में चेतावनी भी जारी की है.

मानसून आने के बाद बारिश से राजस्थान के 30 फ़ीसदी हिस्से में मौसम सुहाना हो चुका है. भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिल चुकी है. तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 3 जून को देश में मानसून ने प्रवेश किया और तेजी से आगे बढ़ने लगा है. मानसून के प्रवेश के 17 दिन के अंदर ही देश के कई राज्यों में तेज बारिश भी दर्ज की गई है. प्रदेश में करीब सभी जिलों में मानसून 10 दिन पहले ही प्रवेश कर चुका है. 48 घंटों में 30 फ़ीसदी राजस्थान पर मानसून छा गया है.

मानसून आते ही मौसम सुहाना हुआ

पढ़ें: Rajasthan Monsoon Update: मानसून सक्रिय होने से कम हुआ गर्मी का सितम, इन जिलों में तीन मिमी तक हुई बारिश

बांसवाड़ा, उदयपुर के रास्ते राजस्थान में मानसून का प्रवेश हुआ है. मानसून के साथ पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मौसम सुहावना बना हुआ है. हल्की धूल भरी आंधी और रिमझिम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, तो वहीं पूर्वी राजस्थान में भी कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. मानसून के चलते जहां पश्चिमी राजस्थान में मध्यम बारिश दर्ज की गई, तो वहीं पूर्वी राजस्थान में पूरे दिन बादलों की आवाजाही के साथ मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. तापमान में भी दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो मानसून के सक्रिय होने के दूसरे दिन से ही राजधानी जयपुर में धूल भरी आंधी का दौर देखने को मिल रहा है. तेज हवाओं के चलते आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है. आज सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही का दौर भी जारी है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, तापमान में भी गिरावट जारी है. बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश प्रतापगढ़ में 62 मिलीमीटर दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में 1 दर्जन से अधिक जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से जयपुर, दोसा, अलवर, नागौर, अजमेर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, झुंझुनू और जयपुर शहर और आसपास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली और तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

मानसून, राजस्थान में बारिश , मौसम समाचार, राजस्थान में मौसम, monsoon,  rain in rajasthan,  weather news,  Weather in Rajasthan, Jaipur News
नीमकाथाना में भी बारिश

नीमकाथाना में भी झमाझम बारिश

वहीं, सीकर जिले के नीमकाथाना में भी रविवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, रविवार को हुई बारिश में अंडरपास में पानी भरने से बालाजी नगर अंडरपास में एक कार फंस गई, जिसको ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया.

Last Updated : Jun 21, 2021, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.