जयपुर. सावन मास में मानसून की मेहरबानी राजस्थान में जारी है. बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश से अधिकांश जिलों में तापमान गिरा है. बीते दिन भी प्रदेश के जयपुर और सीकर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारां, झालावाड़ जिले में रेड अलर्ट जारी करते हुए अति भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
पढ़ें- भीलवाड़ा में बारिश का दौर जारी, घरों में घुसा पानी...लोग हो रहे परेशान
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है.
बारिश की चेतावनी
बारां जिलों में एक दो स्थानों पर अति भारी से अत्यंत बारिश होने की संभावना है. अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, जयपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
पढ़ें-'लबालब' बारिश : धौलपुर के अंगाई डैम की 'झोली' भरी...पानी की आवक जारी, करना होगा पानी रिलीज
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और मध्यम से भारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
बता दें, राजस्थान में बीते दो दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है. रविवार को भी अजमेर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, टोंक, नागौर समेत 12 जिलों में हुई मूसलाधार बारिश से कई शहरों और गांवों में पानी भर गया. कोटा, बारां, भीलवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. कोटा के खातौली में पार्वती नदी उफान पर है. कोटा-श्योपुर मार्ग बंद है. जिससे मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है.