जयपुर. राजस्थान में मानसून विदाई की ओर है, लेकिन कुछ जगहों में बिन बरसे ही उम्मीदों पर मानसून पानी फेरने वाला रहा है. 10 जिलों में मानसूनी की बेरुखी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इन जगहों पर जल संकट गहराता दिख रहा है. बीते सप्ताह से विभिन्न जगहों पर कुछ जगहों पर पानी बरसने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है.
पढ़ें- जिला प्रमुख-प्रधान चुनाव: आधी आबादी को मिला पूरा हक, कोई नहीं हैं अनपढ़
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की ट्रफ रेखा बीकानेर, ग्वालियर, पटना से होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर से गुजर रही है. वहीं, कच्छ और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 से 9 सितंबर के बीच उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो आज सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर इन सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
जयपुर का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है. आज जयपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच सकता है.
पूर्व मंत्री ने किया यज्ञ
मानसून की बेरुखी के चलते पश्चिमी राजस्थान में अकाल के हालात हैं. बीकानेर आसपास के जिलों में मौसम विभाग पूर्वानुमान जारी करते हुए अच्छी बारिश के संकेत दिए थे. लेकिन सितंबर के प्रथम सप्ताह तक भी बारिश के नहीं होने के चलते गर्मी का असर तेज है. इस बीच पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने सरेह नथानिया गोचर के हनुमान मठ में बारिश की कामना को लेकर यज्ञ किया.