जयपुर. राजधानी में शनिवार से ही लगातार बारिश का दौर जारी है. रविवार को अलसुबह से ही राजधानी के विभिन्न इलाकों में अलग अलग समय बारिश देखने को मिल रही है. जयपुर शहर में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है. जयपुर में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम के खुशनुमा होने से लोग भी घरों से बाहर निकले और मौसम का आनंद उठाया.
पढ़ेंः बारां में बड़ा हादसा : महादेव के दर्शन करने आए 3 बच्चे नदी में डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम
आमेर के पर्यटक स्थल पर सुबह से ही सैलानियों की भीड़ देखने को मिल रही है. आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, नाहरगढ़ फोर्ट और जयगढ़ फोर्ट समेत सभी पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ा. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टिकट विंडो पर पर्यटकों की लंबी लाइनें लगी रही. बारिश के मौसम में लोग वन्यजीवों की अठखेलियां देखने के लिए बायोलॉजिकल पार्क पहुंचे. इस दौरान रिमझिम बारिश में भी लोग छाता लेकर नाहरगढ़ पार्क में घूमते रहे. सुहावने मौसम में वन्यजीवों की अठखेलियां भी देखने को मिली.
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जयपुर के लोगों के अलावा दूसरे राज्यों से भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. लोगों ने अपने परिवार के साथ खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाया और इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरों में कैद किया. नारगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचे पर्यटकों ने कहा कि आज अवकाश का दिन है और मौसम भी सुहावना बना हुआ है. ऐसे मौसम में आनंद लेने के लिए अपने परिवार के साथ पर्यटक स्थल पर पहुंचे हैं. पार्क में काफी सारे वन्यजीव हैं, जिनको देखकर बच्चे भी काफी रोमांचित हुए. चारों तरफ हरियाली के बीच बना नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क काफी अद्भुत है. यहां पर आने से बहुत अच्छा महसूस होता है. प्राकृतिक वातावरण में वन्यजीवों को देखकर बहुत अच्छा लगा.
पढ़ेंः चलती बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे...बाजार में अफरातफरी
रविवार के अवकाश के दिन आमेर में पर्यटकों की ज्यादा भीड़ होने से आमेर रोड पर पर्यटक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. वहीं, आमेर महल में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे. इस दौरान महल प्रशासन की ओर से भी विशेष इंतजाम किए गए. पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसको देखते हुए आमेर महल प्रशासन के अधिकारी मॉनिटरिंग करते नजर आए.