ETV Bharat / city

राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, दोपहर बाद हुई बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति

राजधानी में गुरुवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. लेकिन बारिश के बाद शहर में पैदा हुई जलभराव की स्थिति से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. जयपुर में बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

Waterlogging after rains in Jaipur,  heavy rain in jaipur,  jaipur news
बारिश के बाद जलभराव से लोग परेशान
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 6:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सूर्य देव के तीखे तेवर के बीच होने वाली बारिश से एक ओर जहां लोगों को राहत मिल रही है. वहीं, बारिश के बाद राजधानी में जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. बुधवार शाम के बाद गुरुवार दोपहर में हुई बारिश से राजधानी का मौसम सुहावना हो गया. लेकिन बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के बाद बनी जलभराव की स्थिति

दरअसल, प्रदेश में मानसून सीजन से पहले नगर निगम और जेडीए प्रशासन की ओर से पानी के निकास को लेकर कई तरह के वादे किए गए थे और बैठक भी की गई थी. लेकिन मानसून की तेज बारिश से उन वादों की पोल खुलती नजर आ रही है. अगर करतारपुर की बात करें तो बारिश के बाद यहां नाले उफान पर आ गए हैं.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करेगी एसओजी, कोर्ट से मिली अनुमति

यहां पहले भी कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने सरकार और नगर निगम को लिखित में शिकायत दी हैं. लेकिन इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन उस पर ध्यान नहीं दे रहा. बारिश के बाद जयपुर के पॉश इलाके सी स्कीम, मानसरोवर, राजा पार्क, झोटवाड़ा, मालवीय नगर सहित कई स्थानों पर पानी भर गया और कलेक्ट्रेट सर्किल पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. जिसे ट्रैफिक पुलिस ने हटाया.

वहीं, तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर में हुई बारिश के बाद जयपुर के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक प्रदेश के कई संभागों में भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही ब्लू अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें- Viral वीडियो पर सियासत तेज, सतीश पूनिया ने कहा- सीपी जोशी छोड़ें स्पीकर का पद

पर्यटन स्थल पर पहुंचे पर्यटक

राजधानी में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही शाम को जयपुर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, झालाना लेपर्ड सफारी और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी मौसम सुहावना होने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सूर्य देव के तीखे तेवर के बीच होने वाली बारिश से एक ओर जहां लोगों को राहत मिल रही है. वहीं, बारिश के बाद राजधानी में जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. बुधवार शाम के बाद गुरुवार दोपहर में हुई बारिश से राजधानी का मौसम सुहावना हो गया. लेकिन बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के बाद बनी जलभराव की स्थिति

दरअसल, प्रदेश में मानसून सीजन से पहले नगर निगम और जेडीए प्रशासन की ओर से पानी के निकास को लेकर कई तरह के वादे किए गए थे और बैठक भी की गई थी. लेकिन मानसून की तेज बारिश से उन वादों की पोल खुलती नजर आ रही है. अगर करतारपुर की बात करें तो बारिश के बाद यहां नाले उफान पर आ गए हैं.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करेगी एसओजी, कोर्ट से मिली अनुमति

यहां पहले भी कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने सरकार और नगर निगम को लिखित में शिकायत दी हैं. लेकिन इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन उस पर ध्यान नहीं दे रहा. बारिश के बाद जयपुर के पॉश इलाके सी स्कीम, मानसरोवर, राजा पार्क, झोटवाड़ा, मालवीय नगर सहित कई स्थानों पर पानी भर गया और कलेक्ट्रेट सर्किल पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. जिसे ट्रैफिक पुलिस ने हटाया.

वहीं, तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर में हुई बारिश के बाद जयपुर के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक प्रदेश के कई संभागों में भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही ब्लू अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें- Viral वीडियो पर सियासत तेज, सतीश पूनिया ने कहा- सीपी जोशी छोड़ें स्पीकर का पद

पर्यटन स्थल पर पहुंचे पर्यटक

राजधानी में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही शाम को जयपुर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, झालाना लेपर्ड सफारी और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी मौसम सुहावना होने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.