ETV Bharat / city

जयपुर: तेज बारिश के बाद CMO के कन्वेंशन हॉल में भरा 2 फीट तक पानी

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 4:07 AM IST

जयपुर में मंगलवार शाम को 4 घंटे तेज बारिश हुई. बारिश के बाद प्रशासन के दावों की पोल खुल गई और शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. यहां तक की सचिवालय में CMO के कन्वेंशन हॉल में भी 2 फीट तक पानी भर गया.

water filled in cmo convention hall,  rajasthan government,  ashok gehlot,  heavy rain in jaipur
तेज बारिश के बाद CMO के कन्वेंशन हॉल में भरा 2 फीट तक पानी

जयपुर. राजधनी जयपुर में मंगलवार शाम को 4 घंटे तेज बारिश हुई. जिसमें शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. इतना ही नहीं सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थित कन्वेंशन हॉल में भी बरसात का पानी भर गया. जिसे आपदा प्रबंधन की टीम ने बाद में खाली कराया. सचिवालय में नालों की साफ-सफाई नहीं होने की वजह से दो-दो फीट से अधिक पानी का भराव हो गया था.

जयपुर में मंगलवार शाम को 4 घंटे तेज बारिश हुई

बता दें कि जयपुर में मंगलवार शाम को शुरू हुई बारिश करीब 4 घंटे तक चली, तेज बारिश ने आम जनता को गर्मी से राहत दी. वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी लेकर आई. लेकिन 4 घंटे हुए इस बारिश ने सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी. जो उसने बरसाती पानी की निकासी को लेकर किए थे. नालों की साफ-सफाई नहीं होने की वजह से सड़कों पर पानी भर गया. यह आलम सचिवालय में भी देखने को मिला. जहां पर पानी के बहाव क्षेत्र में साफ-सफाई नहीं होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाई और सचिवालय परिसर में 2 फ़ीट तक पानी भर गया. बरसात का पानी मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थित कन्वेंशन हॉल में पहुंच गया. जैसे ही इसकी सूचना सचिवालय प्रशासन को लगी उसके बाद सभी अलर्ट हो गए.

water filled in cmo convention hall,  rajasthan government,  ashok gehlot,  heavy rain in jaipur
सचिवालय में नालों की साफ-सफाई नहीं होने की वजह से दो-दो फीट से अधिक पानी का भराव हो गया था

पढ़ें: धौलपुर: आधे घंटे की बरसात से राजाखेड़ा हुआ 'पानी-पानी', सड़कें बनी दरिया

मुख्यमंत्री कार्यालय के कन्वेंशन हॉल में पानी भर जाना सरकारी दावों की पोल खोलने के लिए काफी है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हुई तेज बारिश के बाद जलभराव के हालात हो रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश हुई बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है, उन्होंने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट रहने के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा से निपटने ओर लोगों तक राहत पहुंचाने में तत्परता दिखाने के निर्देश दिए.

जयपुर. राजधनी जयपुर में मंगलवार शाम को 4 घंटे तेज बारिश हुई. जिसमें शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. इतना ही नहीं सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थित कन्वेंशन हॉल में भी बरसात का पानी भर गया. जिसे आपदा प्रबंधन की टीम ने बाद में खाली कराया. सचिवालय में नालों की साफ-सफाई नहीं होने की वजह से दो-दो फीट से अधिक पानी का भराव हो गया था.

जयपुर में मंगलवार शाम को 4 घंटे तेज बारिश हुई

बता दें कि जयपुर में मंगलवार शाम को शुरू हुई बारिश करीब 4 घंटे तक चली, तेज बारिश ने आम जनता को गर्मी से राहत दी. वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी लेकर आई. लेकिन 4 घंटे हुए इस बारिश ने सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी. जो उसने बरसाती पानी की निकासी को लेकर किए थे. नालों की साफ-सफाई नहीं होने की वजह से सड़कों पर पानी भर गया. यह आलम सचिवालय में भी देखने को मिला. जहां पर पानी के बहाव क्षेत्र में साफ-सफाई नहीं होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाई और सचिवालय परिसर में 2 फ़ीट तक पानी भर गया. बरसात का पानी मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थित कन्वेंशन हॉल में पहुंच गया. जैसे ही इसकी सूचना सचिवालय प्रशासन को लगी उसके बाद सभी अलर्ट हो गए.

water filled in cmo convention hall,  rajasthan government,  ashok gehlot,  heavy rain in jaipur
सचिवालय में नालों की साफ-सफाई नहीं होने की वजह से दो-दो फीट से अधिक पानी का भराव हो गया था

पढ़ें: धौलपुर: आधे घंटे की बरसात से राजाखेड़ा हुआ 'पानी-पानी', सड़कें बनी दरिया

मुख्यमंत्री कार्यालय के कन्वेंशन हॉल में पानी भर जाना सरकारी दावों की पोल खोलने के लिए काफी है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हुई तेज बारिश के बाद जलभराव के हालात हो रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश हुई बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है, उन्होंने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट रहने के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा से निपटने ओर लोगों तक राहत पहुंचाने में तत्परता दिखाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.