ETV Bharat / city

जलदाय विभाग के कोरोना वारियर्स, रामगंज क्षेत्र में ठीक की पेयजल की लीकेज

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:37 PM IST

देश में कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न चुनौती और विषम परिस्थितियों में जलदाय विभाग के ‘कोरोना वारियर्स‘ लोगों को राहत देने के लिए अपने कर्तव्य के मोर्चे पर डटे हुए हैं. जिन्होंने बुधवार को रामगंजमंडी में फॉल्ट रिपेयर कर स्थानीय लोगों को राहत प्रदान की.

जयपुर खबर ,Jaipur news
जलदाय विभाग के कोरोना वारियर्स

जयपुर. राजधानी के परकोटा क्षेत्र में लागू कर्फ्यू के बीच रामगंज क्षेत्र से जलदाय विभाग को दूषित पानी की शिकायत मिली. जिसके बाद जलदाय विभाग के ‘कोरोना वारियर्स‘ पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ अपने फर्ज का निर्वहन किया. इसके साथ ही जलदाय विभाग के तकनीकी और संविदा कर्मिर्यों ने बुधवार को सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की देखरेख में फॉल्ट रिपेयर कर स्थानीय लोगों को राहत दी.

जलदाय विभाग के कोरोना वारियर्स

आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाया
अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि रामगंज में पानों का दरीबा क्षेत्र में लीकेज की शिकायत मिली. जिसके बाद जलदाय विभाग के तकनीकी और संविदा कर्मिर्यों की टीम ने बुधवार को मरम्मत कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया. कार्मिकों ने इस टीम ने पीपीई किट और स्प्रेगन सहित आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए लीकेज को ट्रेस किया. फिर उस स्थान को सेनिटाइज करने के बाद रिपेयर का काम सावधानी के साथ पूरा किया. कार्मिकों ने जहां लीकेज ठीक कर किया, उसके आस-पास कई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं.

पढ़ेंः जयपुरः मोती डूंगरी और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में लगाया गया कर्फ्यू, दो नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

परकोटा क्षेत्र में प्रतिदिन दे रहे ड्यूटी
सोलंकी बताया कि जयपुर के परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू के बीच करीब दर्जनभर तकनीकी कर्मचारिर्यों की टीम पेयजल व्यवस्था की देखरेख के लिए अधिकारियों के निर्देशन में लगातार कार्य कर रही है. ये कर्मचारी प्रतिदिन वाल्व आपरेट करने, सप्लाई चालू करने और क्लोरिन की जांच के साथ ही लीकेज जैसी शिकायतों के निदान के लिए अपनी ड्यूटी दे रहे हैं.

घर नहीं जाते, वहीं करते है कैम्प
सोलंकी ने बताया कि विभाग के ये कोरोना वारियर्स घर नहीं जा रहे हैं, वे परकोटा क्षेत्र में ही विभाग के कार्यालय और पम्प हाऊस में कैम्प करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे है. विभाग की ओर से जयपुर के परकोटा क्षेत्र में मिस्त्री खाना और ब्रह्मपुरी के पम्प हाऊस पर इन कार्मिकों के लिए रहने और खाने पीने की व्यवस्थाएं की गई है. इसके साथ ही इनको पीपीई किट, सैनेटाईजर और स्प्रेगन सहित संक्रमण से बचाव के आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. फील्ड में काम करने वाले इन कर्मचारिर्यों के स्वास्थ्य को लेकर भी अधिकारी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं.

जयपुर. राजधानी के परकोटा क्षेत्र में लागू कर्फ्यू के बीच रामगंज क्षेत्र से जलदाय विभाग को दूषित पानी की शिकायत मिली. जिसके बाद जलदाय विभाग के ‘कोरोना वारियर्स‘ पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ अपने फर्ज का निर्वहन किया. इसके साथ ही जलदाय विभाग के तकनीकी और संविदा कर्मिर्यों ने बुधवार को सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की देखरेख में फॉल्ट रिपेयर कर स्थानीय लोगों को राहत दी.

जलदाय विभाग के कोरोना वारियर्स

आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाया
अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि रामगंज में पानों का दरीबा क्षेत्र में लीकेज की शिकायत मिली. जिसके बाद जलदाय विभाग के तकनीकी और संविदा कर्मिर्यों की टीम ने बुधवार को मरम्मत कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया. कार्मिकों ने इस टीम ने पीपीई किट और स्प्रेगन सहित आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए लीकेज को ट्रेस किया. फिर उस स्थान को सेनिटाइज करने के बाद रिपेयर का काम सावधानी के साथ पूरा किया. कार्मिकों ने जहां लीकेज ठीक कर किया, उसके आस-पास कई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं.

पढ़ेंः जयपुरः मोती डूंगरी और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में लगाया गया कर्फ्यू, दो नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

परकोटा क्षेत्र में प्रतिदिन दे रहे ड्यूटी
सोलंकी बताया कि जयपुर के परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू के बीच करीब दर्जनभर तकनीकी कर्मचारिर्यों की टीम पेयजल व्यवस्था की देखरेख के लिए अधिकारियों के निर्देशन में लगातार कार्य कर रही है. ये कर्मचारी प्रतिदिन वाल्व आपरेट करने, सप्लाई चालू करने और क्लोरिन की जांच के साथ ही लीकेज जैसी शिकायतों के निदान के लिए अपनी ड्यूटी दे रहे हैं.

घर नहीं जाते, वहीं करते है कैम्प
सोलंकी ने बताया कि विभाग के ये कोरोना वारियर्स घर नहीं जा रहे हैं, वे परकोटा क्षेत्र में ही विभाग के कार्यालय और पम्प हाऊस में कैम्प करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे है. विभाग की ओर से जयपुर के परकोटा क्षेत्र में मिस्त्री खाना और ब्रह्मपुरी के पम्प हाऊस पर इन कार्मिकों के लिए रहने और खाने पीने की व्यवस्थाएं की गई है. इसके साथ ही इनको पीपीई किट, सैनेटाईजर और स्प्रेगन सहित संक्रमण से बचाव के आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. फील्ड में काम करने वाले इन कर्मचारिर्यों के स्वास्थ्य को लेकर भी अधिकारी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.